जामनगर. गुजरात में आज पहले चरना का मतदान किया गया. ऐसे में, क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने ट्विटर पर बालासाहेब ठाकरे की एक पुरानी वीडियो ट्वीट की. इस वीडियो में शिवसेना के संस्थापक कह रहे हैं कि मोदी के बिना गुजरात नहीं चल पाएगा. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा- अभी भी […]
जामनगर. गुजरात में आज पहले चरना का मतदान किया गया. ऐसे में, क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने ट्विटर पर बालासाहेब ठाकरे की एक पुरानी वीडियो ट्वीट की. इस वीडियो में शिवसेना के संस्थापक कह रहे हैं कि मोदी के बिना गुजरात नहीं चल पाएगा. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा- अभी भी समय है, गुजरातियों समझ जाओ. बता दें, क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा जामनगर उत्तरी सीट से भाजपा की उम्मीदवार हैं. रीवाबा साल 2019 में भाजपा से जुड़ गई थी और अब उन्हें टिकट दिया गया है.
Abhi bhi time hai samaj jao gujaratiyo🙏🏻 #respect #balasahebthackeray pic.twitter.com/bwjO3Jj7iq
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) November 30, 2022
रविंद्र जडेजा ने जो वीडियो ट्विटर पर शेयर की है उसमें शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे यह कह रहे हैं कि अगर मोदी नहीं तो गुजरात भी नहीं, गुजरातियों को मोदी की ज़रूरत है. वीडियो के जरिए जडेजा ने गुजरात के लोगों को ये सन्देश देने की कोशिश की है कि अभी भी समय है भाजपा को ही वोट दें. कैप्शन में भी जडेजा ने यही लिखा है, उन्होंने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है- अभी भी समय है, गुजरातियों समझ जाओ.
इस समय जामनगर उत्तर सीट चर्चा में बनी हुई है क्योंकि भाजपा ने यहाँ से अपने दिग्गज विधायक धर्मेंद्र सिंह जडेजा का टिकट काटकर रविंद्र जडेजा की पत्नी को प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में, यहाँ से जीतना रिवाबा के लिए अब साख की बात बन गई है. गौरतलब है, बीते दिनों रविंद्र जडेजा के पिता जामनगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट अपील करते हुए नज़र आए थे, उस दौरान उन्होंने कहा था कि यहाँ से कांग्रेस प्रत्याशियों को ही जिताएं. अब ये तो आठ दिसंबर को ही पता चलेगा कि गुजरात की जनता किसे चुनाव में जिताती है.
गुजरात चुनाव: 19 जिलें…89 सीटें…788 उम्मीदवार… 2 करोड़ वोटर कर रहे हैं फैसला