Ravidas Temple Demolition Clash In Delhi Tughlakabad: दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित फॉरेस्ट एरिया में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर डीडीए द्वारा संत रविदास का मंदिर गिराए जाने को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहे है. इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली में भीम आर्मी चीफ और दलित नेता चंद्रशेखर की अगुवाई में 5000 से ज्यादा लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किया. डीटीसी बसों, कारों के साथ ही बाइक तोड़ दिए गए और उसमें आग लगा दी गई. इस मामले में पुलिस ने चंद्रशेखर आजाद समेत करीब 100 लोगों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.
नई दिल्ली. Ravidas Temple Demolition Clash In Delhi Tughlakabad: दक्षिण दिल्ली के तुगलकाबाद में फोरेस्ट एरिया स्थित संत रवि दास की मंदिर ढहाने पर विवाद गहरा गया है. बुधवार को तुगलकाबाद में मंदिर तोड़े जाने के विरोध में दलित नेता और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद समेत सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया और इस दौरान जमकर हिंसा हुई. रविदास मंदिर दोबारा बनाए जाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी और नारे लगाए. हिंसा फैलाने के आरोप में चंद्रशेखर समेत करीब 100 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को देशभर के 5000 से ज्यादा दलित दिल्ली स्थित रामलीला मैदान पहुंचे थे और उन्होंने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया. नीली टोपी और जय भीम के नारे लगाते प्रदर्शकारियों की भीड़ से दिल्ली ती सड़के नीली हो गई थीं.
रविदास मंदिर गिराए जाने के विरोध में देशभर के दलित समुदाय के लोग दिल्ली पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद इस प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे थे. एक समय ऐसा आया, जब प्रदर्शन काफी हिंसक हो गया और लोग बातों से विरोध करने की बजाय हाथों और लातों की भाषा बोलने लगे. यहां बता दूं कि बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली विकास निगम ने तुगलकाबाद में स्थित रविदास मंदिर को तोड़ दिया था. इस घटना के बाद से दलित समुदाय काफी गुस्से में है. इस मामले को लेकर बीते 13 अगस्त को पंजाब में व्यापक प्रदर्शन हुआ था.
DCP South East, Chinmoy Biswal: Bhim Army Chief Chandrasekhar Azad also among those detained. https://t.co/V7Sn5rl2Th
— ANI (@ANI) August 21, 2019
रविवाद मंदिर तोड़े जाने पर सियासी बवाल भी बढ़ गया है. जहां दलित नेता चंद्रशेखर इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और दिल्ली में ही दूसरी जगह रविदास मंदिर बनाने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भी झड़प हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की. रविवाद मंदिर तोड़े जाने पर बढ़े सियासी हंगामे को लेकर दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है और दूसरी जगह संत और कवि रविदास का मंदिर बनाए जाने की मांग की है.
Massive show of Dalit Power at Ramlila Maidan , Delhi against BJP Government to express their anger against demolition of Sant Guru Ravidas Temple at Tughlakabad, Delhi @kumari_selja #RavidasTemple #ravidasmandir @INCIndia pic.twitter.com/9qUND7UxKW
— P L Punia (@plpunia) August 21, 2019
Exclusive footage of police shelling tear gas and lathicharging Dalit protesters as they were marching towards the demolition site of Ravidas temple in Tughlaqabad. This was happening in Delhi while all the media flocked to Chidambaram’s house.https://t.co/1uTLPwRnwQ @TheQuint pic.twitter.com/BycWVpTMVy
— Asmita Nandy (@NandyAsmita) August 21, 2019
पूर्वी यूपी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर लिखा- भाजपा सरकार पहले करोड़ों दलित बहनों-भाइयों की सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक रविदास मंदिर स्थल से खिलवाड़ करती है और जब देश की राजधानी में हजारों दलित भाई-बहन अपनी आवाज़ उठाते हैं तो भाजपा उन पर लाठी बरसाती है, आंसू गैस चलवाती है, गिरफ़्तार करती है. दलितों की आवाज़ का ये अपमान बर्दाश्त से बाहर है. यह एक जज़्बाती मामला है उनकी आवाज का आदर होना चाहिए.
भाजपा सरकार पहले करोड़ों दलित बहनों-भाइयों की सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक रविदास मंदिर स्थल से खिलवाड़ करती है और जब देश की राजधानी में हजारों दलित भाई-बहन अपनी आवाज़ उठाते हैं तो भाजपा उन पर लाठी बरसाती है, आँसू गैस चलवाती है, गिरफ़्तार करती है।#SaveSantRavidasTemple
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 22, 2019
दलितों की आवाज़ का ये अपमान बर्दाश्त से बाहर है। यह एक जज़्बाती मामला है उनकी आवाज का आदर होना चाहिए।#SaveSantRavidasTemple
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 22, 2019