Ravi Shankar U Turn On Indian Economy Statement, Ravi Shankar Ne Filmo Ki Kamai Par Byan Lia Waps: केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने देश की आर्थिक हालत पर फिल्मों से जुड़े बयान को वापस ले लिया है. रविशंकर प्रसाद ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि वह संवेदनशील इंसान हैं और अपने बयान को वापस लेते हैं. बता दें रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि देश में अर्थव्यवस्था दुरुस्त है तभी 2 अक्टूबर को 3 फिल्मों ने 120 करोड़ रुपये की कमाई की है.
नई दिल्ली. Ravi Shankar Statement On Indian Economy: केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंदी पर फिल्मों से जुड़ दिए अपने बयान को वापस ले लिया है. रविशंकर प्रसाद ने सफाई देते हुए कहा है कि वह संवेदनशील इंसान हैं, इसलिए अपने इस बयान को वापस लेते हैं. उन्होंने बताया कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है. बता दें कि शनिवार को रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि देश में अर्थव्यवस्था दुरुस्त है तभी 2 अक्टूबर को 3 फिल्मों ने 120 करोड़ रुपये की कमाई की है.
देश के काननू मंत्री केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मंदी पर दिए गए बयान से यू टर्न ले लिया है. रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा, ‘मीडिया से बातचीत का मेरा पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध है. फिर भी मुझे यह जानकर खेद है कि मेरे बयान के एक हिस्सा को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया. एक संवेदनशील नागरिक होने के नाते मैं अपना बयान वापस लेता हूं.’
आपको बता दें कि रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने देश में मंदी के हालात पर अजीब तर्क दिया था. रवि शंकर प्रसाद ने कहा था कि 2 अक्टूबर को देश में 3 फिल्मे रिलीज हुईं, जिन्होंने एक ही दिन में 120 करोड़ रुपये का कारोबार किया है तो ऐसे में देश में आर्थित मंदी कहां है? उन्होंने कहा था कि अगर देश में आर्थिक मंदी होती तो क्या एक ही दिन में तीन फिल्में 120 करोड़ रुपये का कारोबार करतीं. अब जब देश में इकॉनमी के हालत बेहतर है तभी तो 120 करोड़ रुपये का कारोबार एक दिन में हो रहा है.
Union Minister RS Prasad issues a press statement on his remark 'On 2nd Oct, 3 movies were released. Film trade analyst Komal Nahta said that the day saw earning of over Rs 120 cr, a record by 3 movies.Economy of country is sound, that's why there's a return of Rs 120cr in a day' pic.twitter.com/gbRBGX2Pvb
— ANI (@ANI) October 13, 2019
रविशंकर प्रसाद ने प्रेस नोट में कहा, ‘मेरा कल का बयान कि 3 फिल्मों की कमाई एक सप्ताह में 120 करोड़ रुपये हुई तथ्यात्मक रूप से सही है, मैंने यह बयान दिया था, क्योंकि मैं मुंबई में था, मुझे अपनी फिल्म इंडस्ट्री पर गर्व है, जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिलता है. ये लोग टैक्स के रूप में देश के विकास में योगदान देते हैं.