नई दिल्ली. राफेल डील पर राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फेंस करके मोदी सरकार पर निशाना साधा था, राहुल के इस बयान से बीजेपी के कई नेता कांग्रेस पर पलटवार कर रहे हैं और इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने राफेल डील पर जनता के सामने झूठ का पहाड़ खड़ा किया है. राहुल गांधी ने जो सवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए थे उस पर रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा राहुल गांधी ने जिस भाषा का प्रयोग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए किया है वो एक कांग्रेस अध्यक्ष को शोभा नहीं देता. जहां राहुल गांधी देश में अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं वहीं वह इस तरह की भाषा का प्रयोग कैसे कर सकते हैं.
इसके बाद रविशंकर ने कहा कि क्या कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर है और राहुल गांधी सिर्फ राजनीतिक कारणों की वजह से ही राफेल का मामला उठा रहे हैं. राहुल गांधी से सवाल पूछते हैं आज हम उनसे पूछ रहे हैं कि 2006 और 2011 के बीच में राफले सौदे को क्यों पूरा नहीं किया आपको कौन रोक रहा था?
राफेल डील पर आए कॉर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक बार मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि देश जानता है कि चौकीदार चौर है और वह इसे साबित करके दिखाएंगे. वहीं राहुल ने राफेल डील पर बोलते हुए कहा कि जिस दिन राफेल मामले की जांच होगी तो उस दिन दो नाम निकलेंगे पहला नाम पीएम मोदी और दूसरा नाम अनिल अंबानी. बता दें कि देश के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा, ‘हम सरकार को 126 विमान खरीदने पर विवश नहीं कर सकते, और यह सही नहीं होगा कि कोर्ट केस के हर पहलू की जांच करे कीमत की तुलना करना कोर्ट का काम नहीं है.’
राफेल की कीमत सार्वजनिक करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, 10 अक्टूबर को सुनवाई
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…
SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…
भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के…