Ravi Shankar Prasad on EVM Hacking: ईवीएम हैकिंग के दावे पर भड़के रविशंकर प्रसाद, बोले- कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल वहां क्या कर रहे थे?

Ravi Shankar Prasad on EVM Hacking: रविशंकर प्रसाद ने ईवीएम हैकिंग विवाद पर भाजपा मुख्यालय में मीडिया के साथ बात की. उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल किया कि कथित ईवीएम हैकिंग के कार्यक्रम में कपिल सिब्बल क्या कर रहे थे?

Advertisement
Ravi Shankar Prasad on EVM Hacking: ईवीएम हैकिंग के दावे पर भड़के रविशंकर प्रसाद, बोले- कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल वहां क्या कर रहे थे?

Aanchal Pandey

  • January 22, 2019 1:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. एक अमेरिकी साइबर एक्सपर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, ईवीएम के 2014 लोकसभा चुनाव में हैक होने का दावा किया. इसपर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा था. इसी के जवाब में भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन सभी दावों को खारिज कर दिया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर ही सवाल दाग दिए हैं. उन्होंने कहा कि लंदन में आयोजित हैकथॉन को कांग्रेस समर्पित लोगों ने आयोजित किया था और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल उसकी मॉनिटरिंग के लिए वहां गए थे. रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने वाले आशीष रे एक समर्पित कांग्रेसी हैं.

रविशंकर प्रसाद का कहना है कि राहुल चुनाव हारने के कारण यह खुराफात करवा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘2019 के चुनाव में कांग्रेस हारने का बहाना अभी से ढूंढ रही है. राहुल जी होमवर्क नहीं करते है लेकिन पूरी टीम भी होमवर्क नहीं करती है यह भी अब पता चल गया है. राहुल चुनाव हारने के लिए क्या-क्या खुराफात करेंगे.’ रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां-जहां कांग्रेस जीती या कोई अन्य विपक्षी दल जीता वहां ईवीएम ठीक थी लेकिन जहां बीजेपी जीती वहीं खराब थी. ये अजीब तर्क है.

उन्होंने कहा, ‘लगभग 20 साल हो गए ईवीएम को देश में लागू हुए. 10 साल यूपीए सत्ता में रही, 2007 में मायावती यूपी में जीती, 2012 में अखिलेश यादव जीते, ममता बनर्जी बंगाल में दो-दो विधानसभा चुनाव जीतीं, लोकसभा में ममता को जीत मिली. इन सभी जीत में ईवीएम ठीक थी लेकिन जब एक बार उनके पक्ष में परिणाम नहीं आए तो वहां ईवीएम खराब होने का बहाना बनाया जा रहा है. कहा गया कि 2014 में हैकिंग से मोदी जीते लेकिन 2014 में यूपीए सत्ता में थी हम नहीं. सत्ता में जब एनडीए थी ही नहीं तो फिर हमारी हैसियत क्या थी कि हम हैकिंग कर लेते? यह सब देश को बदनाम करने के लिए कांग्रेस प्रायोजित साजिश है. यह देश के 90 करोड़ मतदाताओं का अपमान है.’

Waseem Rizvi On Madrasa: मदरसे बंद नहीं हुए तो आधे से ज्यादा मुस्लिम आईएस समर्थक बन जाएंगे, वसीम रिजवी ने लिखा पीएम नरेंद्र मोदी को खत

Jyotiraditya Scindia Meets Shivraj Singh Chouhan: शिवराज सिंह चौहान से मिले ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, मध्य प्रदेश में सियासी उथल-पुथल की अटकलें

Tags

Advertisement