नई दिल्ली, इस समय देश के कई राज्यों में भारत सरकार की अग्निपथ स्कीम को लेकर बवाल मचा हुआ है. कई राज्यों खासकर उत्तरप्रदेश और बिहार में इस योजना के चलते नौजवान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच जहां एक ओर देश के कई नौजवान इस योजना पर विरोध प्रदर्शन और धरना कर रहे […]
नई दिल्ली, इस समय देश के कई राज्यों में भारत सरकार की अग्निपथ स्कीम को लेकर बवाल मचा हुआ है. कई राज्यों खासकर उत्तरप्रदेश और बिहार में इस योजना के चलते नौजवान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच जहां एक ओर देश के कई नौजवान इस योजना पर विरोध प्रदर्शन और धरना कर रहे हैं तो दूसरी ओर भोजपुरी अभिनेता रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला ने भी इस योजना के तहत भर्ती लेने की इच्छा जताई है.
इस संबंध में अभिनेता रवि किशन ने एक पोस्ट साझा की है. इस पोस्ट में उनकी बेटी दिखाई दे रही है. उनकी बेटी के हाथ में एनसीसी कैडेट का सर्टिफिकेट है. जिसके कैप्शन में रवि किशन ने लिखा, “मेरी बेटी इशिता आज सुबह बोली- पापा मैं अग्निपथ सेना भर्ती योजना में शामिल होना चाहती हूं. ये सुनकर मैंने उससे कहा आगे बढ़ो बेटा.”
मेरी बिटिया ईशिता शुक्ला ,आज सुबह बोली पापा I wanna b in #AgnipathRecruitmentScheme I said go ahead beta 🇮🇳 pic.twitter.com/BkxoOB81QQ
— Ravi Kishan (@ravikishann) June 15, 2022
रवि किशन की इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर यूज़र्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. जहां एक यूज़र ने लिखा, ‘सही है आपकी बेटी को रिटायरमेंट के बाद कोई कमी नहीं होगी.’ तो एक दूसरा कमेंट कहता है कि, ‘उन लाखों युवाओं का सोचिए जो 24-25 साल की उम्र में रिटायर हो जाएंगे.’
बिहार समेत कई राज्यों के छात्र अग्निपथ स्कीम के नियमों पर नाराज हैं, उनका कहना है कि अग्निपथ स्कीम में चार साल के कॉन्ट्रैक्ट में सेना में भर्ती किया जाएगा. फिर उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट) दे दी जाएगी और ग्रैजुटी या पेंशन जैसे लाभ भी नहीं मिलेंगे जो कि उनकी नजर में ठीक नहीं है.
देश में अग्निपथ स्कीम को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र बेहद गुस्से में नजर आए. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि हम सेना में जाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करते हैं. इसे चार साल के लिए सीमित कैसे किया जा सकता है? जिसमें ट्रेनिंग के दिन और छुट्टियां भी शामिल हों? सिर्फ तीन साल की ट्रेनिंग के बाद हम देश की सुरक्षा कैसे कर सकते हैं? सरकार को इस स्कीम को वापस लेना चाहिए या इसमें बदलाव करने चाहिए. वहीं, अन्य लोगों का ये भी कहना है कि वे चार साल के बाद काम करने कहां जाएंगे? चार साल की सर्विस के बाद वे लोग बेघर हो जाएंगे. इसलिए वे लोग सड़कों पर उतरे हैं. प्रदर्शनकारी ने कहा कि देश के नेताओं को समझना होगा कि जनता जागरूक है.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें