मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा में आज एकनाथ शिंदे सरकार का बहुमत परीक्षण होने वाला है. लेकिन, शिंदे के फ्लोर टेस्ट से पहले एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने ये बोलकर सियासी गलयारों में हलचल मचा दी कि ये सरकार अगले पांच-छह महीने से ज्यादा नहीं चल पाएगी. उन्होंने अपने विधायकों को गाइड करते हुए कहा कि, ‘ये सरकार पांच से छह महीने ही चलेगी इसलिए मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहें. इधर, शरद पवार के मध्यावधि चुनाव वाले बयान पर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने भी पूरी तरह से सहमति जताई है. वहीं, सासंद राउत ने एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने पर भी सवाल खड़े किए हैं.
बता दें कि संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बयान पर सहमति जताई हैं. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी को अगर सरकार चलने पर भरोसा होता तो अपना सीएम बनाती, जिसके पास ज्यादा सीट है. ऐसे में भाजपा शिंदे को सीएम नहीं बनाते. सासंद राउत ने कहा कि लोगों के मन में सवाल है जो हमारा एग्रीमेंट था, वो अगर मान लेते. तो आज बीजेपी का सीएम होता. उन्होंने कहा कि आपने हमको सीएम पद इसलिए नहीं दी क्योंकि आप शिवसेना को खत्म करना चाहते है. इसलिए, अब उसको सीएम बनाया है जो शिवसेना से बागी हुआ है.
राउत ने नसीहत देते हुए कहा कि शिवसेना तैयार है और रहेगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जी को लोकतंत्र की चिंता रहती है क्या? महाराष्ट्र में लोकतंत्र बचा है लोग आने वाले समय में उनसे सवाल करेंगे.
दरअसल, शरद पवार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव होने की पूरी संभावना है. उन्होंने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार पांच से छह महीने में गिर सकती है. बताया जा रहा है शरद पवार ने एनसीपी विधायकों और पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए ये सब कहा हैं.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…