नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में सीबीआई ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. शूटर को औरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया है. बता दें सीबीआई ने एटीएस की मदद से आरोपी तक पहुंची. बता दें 2013 में नरेंद्र दाभोलकर की गोली मार हत्या कर दी गई थी.
नई दिल्ली. नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में सीबीआई ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम सचिन प्रकाशराव अंदुरे बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी महाराष्ट्र के औरंगाबाद का रहने वाला है. बता दें अंधविश्वास के खिलाफ काम करने वाले नरेंद्र दाभोलकर और रायटर गोविंद पनसारे की हत्या का लिंक आपस में जुड़ा हुआ है. नरेंद्र दाभोलकर की 2013 में शनिवार पेठ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नरेंद्र दाभोलकर की हत्या पुणे में सुबह गोलिया चलाकर की जब वह सुबह की सैर के लिए निकले थें. इस हत्या के पीछे सनातन संस्था का हाथ बताया गया था. एटीएस द्वारा मिली जानकारी में सामने आया कि आरोपी शूटर सचिन प्रकाशराव अंदुरे ने एक बाइक चोरी कर दाभोलकर की हत्या की. एटीएस की मदद के बाद सीबीआई ने शूटर को औरंगाबाद से गिरफ्तार किया है.
बता दें दाभोलकर और हिंदु एजेंडा के आलोचक गोविंद पनसारे हत्या केस में ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने जांच एजेंसियों को कड़ी फटकार लगाते लगाई थी. कोर्ट ने कहा था कि जांच अधिकारी दिन दहाड़े हो रही इन घटनाओं को गंभीरता से नहीं ले रही हैं. देश में दुखद स्थिति है कि कोई भी किसी से बात नहीं कर सकता या फ्री नहीं घूम सकता.
क्या एक खास विचारधारा का विरोध करने के चलते गौरी लंकेश की हत्या हुई ?