राशन कार्ड धारी हो जाए सावधान, सरकार के नए आदेश से रद्द हो जाएंगे ऐसे कार्ड

नई दिल्ली: वेर‍िफ‍िकेशन के दौरान अपात्र पाए जाने वाले लाभार्थियों का राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा. साथ ही उनकी जगह पात्र पलाभार्थ‍ियों का कार्ड बनाकर उन्‍हें राशन योजना का लाभ द‍िया जाएगा। राशन कार्ड पर नया आदेश अगर आपके पास राशन कार्ड है और आप सरकार की ओर से चलाई जा रही राशन योजना […]

Advertisement
राशन कार्ड धारी हो जाए सावधान, सरकार के नए आदेश से रद्द हो जाएंगे ऐसे कार्ड

Deonandan Mandal

  • October 13, 2022 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: वेर‍िफ‍िकेशन के दौरान अपात्र पाए जाने वाले लाभार्थियों का राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा. साथ ही उनकी जगह पात्र पलाभार्थ‍ियों का कार्ड बनाकर उन्‍हें राशन योजना का लाभ द‍िया जाएगा।

राशन कार्ड पर नया आदेश

अगर आपके पास राशन कार्ड है और आप सरकार की ओर से चलाई जा रही राशन योजना का लाभ लेते हैं तो यह खबर आपको अवश्य पता होनी चाह‍िए. सरकार की ओर से राशन कार्ड पर नया आदेश जारी क‍िया गया है ज‍िसके अंतर्गत अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों का वेर‍िफ‍िकेशन 30 दिन के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया है. वेर‍िफ‍िकेशन के दौरान अपात्र पाए जाने वाले लाभार्थियों का राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा. साथ ही उनकी जगह पात्र लाभार्थ‍ियों का कार्ड बनाकर उन्‍हें राशन योजना का लाभ द‍िया जाएगा।

बदलती रहती है व्‍यक्‍त‍िगत जानकारी

उत्‍तर प्रदेश के फूड एंड सप्‍लाई कमि‍शनर मार्कडेय शाही ने सभी ज‍िलाध‍िकार‍ियों और ज‍िला आपूर्त‍ि अध‍िकार‍ियों को आदेश द‍िए हैं. इस संबंध में अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने कहा क‍ि लाभार्थ‍ियों की ओर से दी गई व्‍यक्‍त‍िगत जानकारी समय-समय पर परिवर्तित होती रहती है. इस संबंध में कि राशन कार्डों में अपात्र यून‍िट शाम‍िल होने की श‍िकायतें समय-समय पर आती रहती हैं. अभ‍ियान के दौरान अपात्र पाए जाने वाले लाभार्थ‍ियों की जगह पात्रों को राशन कार्ड जारी क‍िया जाता है।

अनधिकारी को सूची से हटाना है मकसद

उन्‍होंने कहा कि इस अभ‍ियान चलाने का मकसद अपात्रों को लाभार्थ‍ियों की सूची से हटाना और पात्रों को अवसर देना है. इसके अंतर्गत दी गई जानकारी के आधार पर परिवार के सदस्यों की संख्या, आयु, निवास स्थान आदि की डिटेल को एकत्र करके डाटाबेस बनाया जाता है. इस संबंध में कार्ड धारकों की मृत्यु या आर्थिक स्थिति बेहतर होने के आधार पर संबंध‍ित कार्ड धारक के अनधिकारी होने की संभावना रहती है।

Vande Bharat Express: हिमाचल को ‘वंदे भारत’ की सौगात, पीएम मोदी ने ऊना में दिखाई हरी झंडी

यूपी में 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ की चपेट में, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बलरामपुर का हवाई सर्वेक्षण

Advertisement