नई दिल्ली: भारतवर्ष के कुछ प्रचलित बाबाओं में अब एक और नाम जोरों शोरों से लिया जाने लगा है जिसका नाता जुर्म की दुनिया से भी है. ये हैं उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध करौली सरकार यानी करौली बाबा जिनपर उन्हीं के भक्त ने FIR दर्ज़ करवाई है. बता दें, चमत्कार ना होने पर डॉक्टर को पिटवाने वाले करौली बाबा का आशीर्वाद भी सबको नहीं मिलता है. इसके लिए प्रत्येक भक्त को बड़ी और मोटी कीमत देनी पड़ती है. हालांकि वह दावा करते हैं कि उनके पास सभी प्रकार के मर्ज़ों की दवा मौजूद है.
दरअसल करौली में हर काम के लिए आपको रसीद कटवानी पड़ती है. और तो और केवल ओम शिव बोलकर करौली बाबा चुटकियों में चमत्कार से सभी विकारों का इलाज भी कर देते हैं. वह ब्रेन स्ट्रोक तक की याददाश्त खत्म करने का दावा करते हैं. दावा है कि उनके इस जप से दिमाग में नए सेल बनते हैं अब चाहें साइंस कुछ भी कहे करौली बाबा तो ये ही दावा करते हैं. भले ही ये दावे बेबुनियादी हो सकते हैं लेकिन इसके लिए जो मोटी फीस ली जाती है वो आपको भी हैरान कर देगी.
हवन करने का मंत्र करौली बाबा यानी संतोष बाबा खुद देते हैं. इस हवन का खर्चा 50000 से लेकर 100000 तक हो जाता है. अगर कुछ खास करना चाहे तो खर्चे की कोई सीमा नहीं है. आश्रम में भी कई दुकानें खुल गई हैं जिनसे हवन करने का सामान भी आपको आश्रम से ही लेना पड़ेगा. ये हवाल 9 दिन तक चलता है कभी कभी तो हवन 15 दिन तक भी चलता है.
यहां पर भक्त अपनी मनोकामना की अर्जी लगाते हैं, फर्क सिर्फ इतना है कि बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने का कोई पैसा नहीं लगता है, लेकिन यहां 100 रुपये की रसीद कटती है. इसके अलावा भी करौली बाबा के दरबार में कई खर्चे हैं जिसमें 4000 की किट और 15 दिन की पूजन विधि समेत कई चीज़ें शामिल हैं. अब ऐसे ही थोड़े भक्तों को बाबा का आशीर्वाद प्राप्त हो जाएगा. ख़ैर इस समय करौली सरकार उनके खिलाफ दर्ज़ हुई FIR को लेकर चर्चा में हैं.
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…