भारत के रतन की अंतिम विदाई में पहुंचा उनका डॉग

नई दिल्ली: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया, उन्होंने बुधवार रात करीब 11 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट में आखिरी सांस ली.

Ratan Tata
inkhbar News
  • October 10, 2024 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया, उन्होंने बुधवार रात करीब 11 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट में आखिरी सांस ली. वे उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. रतन टाटा का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में रखा गया था, यहां से राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

कई हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

मुकेश अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बिजनेस, राजनीति और खेल से जुड़ी कई हस्तियों ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है, अमिताभ बच्चन ने भी देश में रतन की कमी को महसूस करते हुए लिखा कि एक युग का अंत हो गया. वहीं रतन टाटा की अंतिम दर्शन के लिए उनका डॉग पहुंचा है.

देखिए, जब रतन टाटा के आखिरी दर्शन के लिए पहुंचा उनका पालतू कुत्ता

7 अक्टूबर को ICU में हुए थे भर्ती

आपको बता दें कि सम्मानित रतन टाटा 7 अक्टूबर को ICU में भर्ती हुए थे, इस दौरान उन्होंने कहा था कि वे ठीक हैं, वो रूटीन चेकअप के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ेः-नवरात्रि के आठवें दिन इस सरल तरीके से करें मां महागौरी की विधि विधान से पूजा, जानिए महत्व और कथा