नई दिल्ली. दिग्गज भारतीय उद्योगपति और टाटा संस (Tata Sons) के चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) को देश का बच्चा-बच्चा पंसद करता है. एक समय था जब यूपीए कार्यकाल के दौरान रतन टाटा क भारत रत्न मिलते-मिलते रह गया था और आज एक समय है जब रतन टाटा क भारत सरकार ने एक बड़ी ज़िम्मेदारी […]
नई दिल्ली. दिग्गज भारतीय उद्योगपति और टाटा संस (Tata Sons) के चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) को देश का बच्चा-बच्चा पंसद करता है. एक समय था जब यूपीए कार्यकाल के दौरान रतन टाटा क भारत रत्न मिलते-मिलते रह गया था और आज एक समय है जब रतन टाटा क भारत सरकार ने एक बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है. रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने रतन टाटा को पीएम केयर (PMCares) फंड का नया ट्रस्टी नियुक्त किया गया है. रतन टाटा के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस केटी थॉमस (KT Thomas) और लोकसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर करिया मुंडा (Kariya Munda) को भी पीएम मोदी ने पीएम केयर्स फण्ड (PM Cares) का ट्रस्टी बनाया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, रतन टाटा, करिया मुंडा और पूर्व जस्टिस केटी थॉमस के अलावा भी देश के कुछ अन्य बड़ी हस्तियों को सलाहकार समूह में नॉमिनेट किया गया है. इसमें कहा गया कि एडवाइजरी बोर्ड में पूर्व कैग राजीव महर्षि, इन्फोसिस फाउंडेशन की पूर्व चेयरपर्सन सुधा मूर्ति, इंडिकॉर्प्स और पिरामल फाउंडेशन के पूर्व सीईओ आनंद शाह का भी नाम दिया गया है.
दरअसल, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक हुई थी, पीएम मोदी के अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थीं. इसके साथ ही नए चुने गए सदस्यों ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया था, इस बैठक में पीएम ने नए ट्रस्टीज़ का बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया. गौरतलब है, PM CARES फंड को 2020 में कोरोना महामारी के दौरान आपातकालीन राहत के रूप में बनाया गया था और इस फंड के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.
Raju Srivastav: मुंबई में कभी चलाते थे ऑटो, ऐसे बनें कॉमेडी किंग ‘गजोधर भैय्या’