नई दिल्ली: देश के जाने- माने दिग्गज कारोबारी रतन टाटा ब्रीच कैंडी अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए भर्ती हुए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रहे अफवाह को लेकर खुद जानकारी दी है. उनको रात में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रतन टाटा का ब्लड प्रेशर कम हो गया था. उनका इलाज जाने- […]
नई दिल्ली: देश के जाने- माने दिग्गज कारोबारी रतन टाटा ब्रीच कैंडी अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए भर्ती हुए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रहे अफवाह को लेकर खुद जानकारी दी है.
उनको रात में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रतन टाटा का ब्लड प्रेशर कम हो गया था. उनका इलाज जाने- माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शारुख अस्पी गोलवाला की देखरेख में किया जा रहा है.
28 दिसंबर 1937 को तत्कालीन बॉम्बे के नाम से जाना जाता है. रतन टाटा का वहां जन्म हुआ था. रतन टाटा जमशेदजी टाटा के परपोते हैं. वह 1990 से 2012 तक टाटा समूह के अध्यक्ष थे. वह 2016 से 2017 तक अंतरिम अध्यक्ष थे.
रतन टाटा की असली कहानी 1962 में शुरू हुई थी. तब वह टाटा समूह में शामिल हुए. वह 1990 में अध्यक्ष बनने से पहले कई कार्य किए और धीरे-धीरे बिजनेस की सीढ़ी चढ़ते गए. रतन टाटा के कार्यकाल में टाटा समूह ने घरेलू और विदेश दोनों ही स्तरों पर वृद्धि और विस्तार का अनुभव किया. टाटा की दूरदर्शिता और रणनीतिक सोच ने कंपनी को टेलीकॉम,ऑटो और रिटेल जैसे नए उद्योगों में विस्तार करने की अनुमति दी.
रतन टाटा की 2024 तक कुल संपत्ति 1.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 12,483 करोड़ रुपए होने का अनुमान है. वहीं 2022 में वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक रतन टाटा की कुल संपत्ति 3,800 करोड़ रुपए थी.
Thank you for thinking of me pic.twitter.com/MICi6zVH99
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) October 7, 2024