Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अब सप्ताह के चार दिन राष्ट्रपति भवन का दीदार कर पाएंगे आम लोग

अब सप्ताह के चार दिन राष्ट्रपति भवन का दीदार कर पाएंगे आम लोग

अब आम लोग सप्ताह के चार दिन राष्ट्रपति भवन का दीदार कर सकेंगे. राष्ट्रपति भवन जाने के इच्छुक लोगों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. भवन में प्रवेश करने के लिए 50 रुपये देने होंगे वहीं आठ साल से कम बच्चे का कोई टिकट नहीं लगेगा.

Advertisement
Rashtrapati Bhawan
  • November 23, 2017 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः राष्ट्रपति के अधिकारिक आवास राष्ट्रपति भवन सप्ताह में चार दिन आम लोगों के लिए खोला जाएगा. सप्ताह के चार दिन यानी गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को आम जनता राष्ट्रपति भवन का दीदार कर सकेगी. 22 नवंबर को राष्ट्रपति भवन की अधिकारिक वेबसाइट पर प्रेस रिलीज के अनुसार राष्ट्रपति आवास आम लोगों के लिए खोल दिया गया है लेकिन उसके लिए पंजीकरण कराना होगा. आगंतुकों को यहां प्रवेश के लिए 50 रुपये देने होंगे जबकि आठ वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए प्रवेश निशुल्क होगा. आगंतुक राजपथ पर गेट नंबर 2 से, हुकमी माई मार्ग पर गेट नंबर 37 से और चर्च रोड में गेट नंबर 38 से प्रवेश कर सकेंगे औऱ बाहर जा सकेंगे. आज यानी गुरुवार से लोगों के लिए खोल दिया गया है.

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक राष्ट्रपति भवन में प्रवेश करने के समय भारतीय नागरिक को एक वैध फोटो पहचान पत्र लाना जरूरी है. वहीं विदेशी नागरिकों को अरिजनल पासपोर्ट लाना जरूरी है. राष्ट्रपति भवन जाने के लिए वेबसाइट पर rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour. पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

राष्ट्रपति भवन में क्या-क्या है देखने लायक
वेबसाइट के अनुसार आगंतुक मुख्य इमारत में प्रांगण और भवन के प्रमुख कमरे, बैंक्वेट हॉल, अशोका हॉल, दरबार हॉल, पुस्तकालय, उत्तर ड्रॉइंग रूम, लॉन्ग ड्रॉइंग रूम आदि आगंतुकों के लिए खोला जाएगा.

राष्ट्रपति भवन के जाने कुछ प्रमुख बातें
1. राष्ट्रपति भवन रोम, इटली के क्वीरिनल पैलेस के बाद विश्व में सबसे बड़ा पैलेस है.
2. राष्ट्रपति भवन को बनने में 17 सालों का समय लगा था ये 1912 में बनना शुरू हुआ था और 1929 में बनकर तैयार हुआ था.
3. भवन में करीब 300 कमरे हैं जिसमें राष्ट्रपति ऑफिस, गेस्ट रूम्स और स्टाफ रूम्स शामिल हैं.
4. स्वतंत्रता से पहले इसे वाइरॉय हाउस के नाम से जाना जाता था.
5. हर साल फरवरी में राष्ट्रपति भवन के पीछे बने मुगल गार्डन को आम जनता के लिए खोल दिया गया है.

यह भी पढ़ें- चीन ने राष्ट्रपति कोविंद के अरुणाचल दौरे पर जताई आपत्ति, भारत ने खारिज किया विरोध

यह भी पढ़ें –राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले, अंग्रेजों से लोहा लेते हुए वीरों की मौत मरे टीपू सुल्तान

 

Tags

Advertisement