नई दिल्ली: मशहूर संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान (Rashid Khan Passes Away) का 55 वर्ष की आयु में निधन हो गया. कोलकाता के SSKM अस्पताल में 22 नवंबर से उनका प्रोस्टेट कैंसर का इलाज चल रहा था. बता दें कि उनके पार्थिव शरीर को कोलकाता के पियरलेस अस्पताल में शाम 6 बजे तक के लिए रखा गया है. इसके बाद आज रात के लिए उनका पार्थिव शरीर कोलकाता के पीस हेवन अस्पताल में रखा जाएगा. राशिद खान का अंतिम संस्कार 10 जनवरी को होगा.
उस्ताद राशिद खान ने बॉलीवुड को कई मशहूर गाने दिए हैं. जब वी मेट फिल्म का ‘आओगे जब तुम साजना’, तुझे याद करते-करते’ और ‘तू बनजा गली बनारस की’ उनके प्रसिद्ध गाने हैं. इसके अलावा ‘दीवाना कर रहा है’, ‘बोल के लब आजाद हैं’, ‘तोरे बिना मोहे चैन नहीं’ और ‘ऐ री माई रे’ भी इनके कुछ हिट गानों की लिस्ट में शामिल हैं.
उस्ताद राशिद खान का जन्म उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुआ था. अपने नाना उस्ताद निसार हुसैन से उन्होंने संगीत की शुरुआती शिक्षा ली. मात्र 14 साल की उम्र ही वह अकादमी में शामिल हो गए थे. मालूम हो कि राशिद खान को पद्मश्री के अलावा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
Also Read:
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौका देने वाली खबर सामने आई है। एक महिला…
पीएम मोदी आज ने खजुराहो में केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया। यह…
लोकायुक्त पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद ने बताया कि सौरभ शर्मा के पिता आरके शर्मा सरकारी…
कशिश ने बताया कि अविनाश ने उन्हें और ईशा सिंह के साथ मिलकर एक फेक…
आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि मौजूदा सीएम…
बिहार के पूर्णिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बता…