Rashid Khan Passes Away: नहीं रहे संगित उस्ताद राशिद खान, कुछ महीनों से थे बीमार

नई दिल्ली: मशहूर संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान (Rashid Khan Passes Away) का 55 वर्ष की आयु में निधन हो गया. कोलकाता के SSKM अस्पताल में 22 नवंबर से उनका प्रोस्टेट कैंसर का इलाज चल रहा था. बता दें कि उनके पार्थिव शरीर को कोलकाता के पियरलेस अस्पताल में शाम 6 बजे तक के लिए […]

Advertisement
Rashid Khan Passes Away: नहीं रहे संगित उस्ताद राशिद खान, कुछ महीनों से थे बीमार

Manisha Singh

  • January 9, 2024 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: मशहूर संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान (Rashid Khan Passes Away) का 55 वर्ष की आयु में निधन हो गया. कोलकाता के SSKM अस्पताल में 22 नवंबर से उनका प्रोस्टेट कैंसर का इलाज चल रहा था. बता दें कि उनके पार्थिव शरीर को कोलकाता के पियरलेस अस्पताल में शाम 6 बजे तक के लिए रखा गया है. इसके बाद आज रात के लिए उनका पार्थिव शरीर कोलकाता के पीस हेवन अस्पताल में रखा जाएगा. राशिद खान का अंतिम संस्कार 10 जनवरी को होगा.

फिल्मों में दिए हिट गाने

उस्ताद राशिद खान ने बॉलीवुड को कई मशहूर गाने दिए हैं. जब वी मेट फिल्म का ‘आओगे जब तुम साजना’, तुझे याद करते-करते’ और ‘तू बनजा गली बनारस की’ उनके प्रसिद्ध गाने हैं. इसके अलावा ‘दीवाना कर रहा है’, ‘बोल के लब आजाद हैं’, ‘तोरे बिना मोहे चैन नहीं’ और ‘ऐ री माई रे’ भी इनके कुछ हिट गानों की लिस्ट में शामिल हैं.

पद्मश्री से सम्मानित

उस्ताद राशिद खान का जन्म उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुआ था. अपने नाना उस्ताद निसार हुसैन से उन्होंने संगीत की शुरुआती शिक्षा ली. मात्र 14 साल की उम्र ही वह अकादमी में शामिल हो गए थे. मालूम हो कि राशिद खान को पद्मश्री के अलावा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.


Also Read:

Advertisement