Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rapper Hard Kaur FIR Social Media Reactions: सीएम योगी आदित्य नाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को गाली देने पर सोशल मीडिया पर घिरीं सिंगर हार्ड कौर

Rapper Hard Kaur FIR Social Media Reactions: सीएम योगी आदित्य नाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को गाली देने पर सोशल मीडिया पर घिरीं सिंगर हार्ड कौर

Rapper Hard Kaur FIR Social Media Reactions: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर सिंगर हार्ड कौर सोशल मी़डिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं. इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ और मोहन भागवत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर पुलिस ने मुकद्दमा भी दर्ज कर लिया है.

Advertisement
  • June 20, 2019 11:51 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना यूके बेस्ड पंजाबी सिंगर हार्ड कौर को भारी पड़ गया है. हार्ड कौर के खिलाफ अब इस मामले में पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया साइट्स ट्विटर, फेसबुक हर जगह हार्ड कौर जमकर ट्रोल हो रही हैं. बता दें कि सिंगर रैपर हार्ड कौर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को रेपिस्ट और मोहन भागवत को आतंकवादी कहा था. इसके साथ ही हार्ड कौर ने योगी आदित्यनाथ और मोहन भागवत की एक फोटो भी शेयर की थी.

खबर है कि गायिका हार्ड कौर के खिलाफ वाराणसी कैन्ट थाने में केस दर्ज किया गया है. हार्ड कौर के खिलाफ वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. शशांक शेखर ने पुलिस में मामला दर्ज कराते हुए कहा है कि हार्ड कौर पर अस पोस्ट के जरिए आम जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है. 

खबर है कि पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायक के आधार पर हार्ड कौर के खिलाफ वाराणसी कैन्ट थाने में धारा 153 A 124 A 500,505 व 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें कि हार्ड कौर ने पोस्ट करते हुए मोहन भागवत को न सिर्फ आतंकवादी कहा है बल्कि उन्हें देश में हुए 26 – 11 मुंबई आतंकी हमले, पुलवामा आतंकी अटैक जैसी घटनाओं के लिए भी जिम्मेदार ठहराया है. इन पोस्ट को शेयर करते हुए हार्ड कौर ने बेहद अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया है. 

Rapper Hard Kaur FIR Social Media Reactions:

https://twitter.com/Avan_teekha/status/1141099216690806785

https://twitter.com/ayusingh7/status/1140942340355346432

https://twitter.com/iamsuyash0509/status/1141273342118252544

Rapper Hard Kaur Charged With Sedition for Social Media Posts: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर सिंगर हार्ड कौर के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज

PM Narendra Modi Governance Tips To Ministers: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों को दिया सरकार और सुशासन का टिप्स, समय पर ऑफिस आएं, घर से काम ना करें, सांसदों से मिलें, अधिकारियों की डेली मीटिंग करें

Tags

Advertisement