नई दिल्ली: कुछ दिन पहले कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप हुआ था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और झारखंड समेत देश के कई राज्यों में रेप के मामले सामने आए हैं. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक महिला डॉक्टर ने एक बेहतरीन उपाय […]
नई दिल्ली: कुछ दिन पहले कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप हुआ था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और झारखंड समेत देश के कई राज्यों में रेप के मामले सामने आए हैं. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक महिला डॉक्टर ने एक बेहतरीन उपाय निकाला है. उन्होंने एक ऐसी डिवाइस तैयार की है, जिससे अब बलात्कारियों की खैर नहीं होगी. एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, एंटी-रेप डिवाइस बनाने वाली शख्स का नाम सॉनेट एहलर्स है. वह अफ़्रीका से है. हालाँकि, डॉ. सॉनेट एहलर्स ने सालों तक इस बारे में रिसर्च करने के बाद ही इस डिवाइस को बनाया है. जब उनके पास एक रेप पीड़िता का मामला आया तो वह उसकी हालत देखकर दंग रह गईं.
रेप पीड़िता के साथ इस तरह से दरिंदगी की गई कि वह ठीक से सांस भी नहीं ले पा रही थी और उसका शरीर एक बेजान लाश जैसा हो गया था. इसी केस के बाद डॉ. सॉनेट एहलर्स ने यह डिवाइस बनाने के बारे में सोचा. सॉनेट एहलर्स के मुताबिक, इस डिवाइस से दर्द होता है, जब यह कंडोम फंस जाएगा तो आरोपी न तो पेशाब कर पाएगा और न ही चल पाएगा.
अगर वह इसे हटाने की कोशिश करेगा तो कंडोम बुरी तरह चिपक जाएगा. हालांकि यह डिवाइस उस व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट्स को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाएगी, लेकिन उसे कुछ दिनों तक दर्द महसूस होगा और फिर वह ठीक हो जाएगा. इस तरह महिलाएं दुष्कर्म से अपनी रक्षा कर सकेंगी. इसलिए इस डिवाइस को एंटी रेप डिवाइस भी कहा जा रहा है.