• होम
  • देश-प्रदेश
  • कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या गोल्ड स्मगलिंग केस के तार DGP से जुड़े, छुट्टी पर भेजे गये, बेटी को नहीं मिली जमानत!

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या गोल्ड स्मगलिंग केस के तार DGP से जुड़े, छुट्टी पर भेजे गये, बेटी को नहीं मिली जमानत!

रान्या राव गोल्ड स्मगलिंग केस में आज नया मोड़ आया जब जांच एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि कन्नड़ एक्ट्रेस की मदद कर्नाटक पुलिस कर रही थी. इसके बाद इस केस के तार रान्या के पिता DGP रामचंद्र राव से जुड़ते दिखे और कर्नाटक सरकार ने तत्काल उन्हें छुट्टी पर भेज दिया.

Ranya Rao gold smuggling case. DGP sent on leave
  • March 15, 2025 8:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 18 hours ago

बेंगलुरु/नई दिल्ली. कन्नड़ एक्ट्रेस और डीजीपी रामचंद्र राव की बेटी रान्या राव को आर्थिक अपराधों से जुड़ी विशेष अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा रान्या पर लगे आरोप बहुत गंभीर हैं लिहाजा उन्हें न्यायिक हिरासत में ही रहना होगा. उधर रान्या ने  DRI के अतिरिक्त महानिदेशक को पत्र लिखकर खुद को निर्दोष बताया है और आरोप लगाया है कि उसे झूठे मामले में फंसाया गया है.  डीआरआई ने अदालत में बताया है कि कर्नाटक पुलिस के प्रोटोकॉल अफसर रान्या की मदद कर रहे थे. इसके बाद इस केस के तार रान्या के डीजीपी पिता से जुड़ गये हैं और उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया है.

रान्या का आरोप मुझे पीटा जा रहा

रान्या ने पत्र में लिखा है कि DRI अफसर मुझ पर खाली पेजों पर दस्तखत करने को कह रहे हैं. मना करने पर मुझे 10-15 थप्पड़ जड़े गये. मुझ पर बहुत दबाव बनाकर 50-60 पेज और 40 खाली पेजों पर साइन कराया गया. आपको बता दें कि रान्या को 3 मार्च को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर दुबई से लौटते समय 14 किलो सोने के साथ DRI ने गिरफ्तार किया था. फिलहाल रान्या न्यायिक हिरासत में हैं. रान्या के पिता रामचंद्र राव पर आरोप लग रहे हैं कि वो अपनी बेटी की मदद कर रहे थे.

DGP पिता ने की मदद

जिस समय रान्या की गिरफ्तारी हुई थी एक कांस्टेबल/प्रोटोकॉल अधिकारी वहां मौजूद था. रान्या को मदद पहुंचाने वाले कॉन्स्टेबल ने कहा है कि कर्नाटक के DGP और रान्या के सौतेले पिता रामचंद्र राव ने उन्हें बेटी को प्रोटोकॉल के तहत एयरपोर्ट से बाहर निकालने को कहा था. फिलहाल रान्या के खिलाफ तीन एजेंसियां DRI, CBI और ED जांच कर रही हैं. डीआरआई ने भी कोर्ट को यही बताया है कि राज्य पुलिस के प्रोटोकॉल अधिकारी का इस्तेमाल सोने की तस्करी में किया गया. अपनी दलील में केंद्रीय एजेंसी ने अदालत को बताया कि आरोपी ने इस साल जनवरी से 27 बार दुबई की यात्रा की थी.

DGP राव घिरे, छुट्टी पर भेजे गये

गुरुवार को ED ने कन्नड़ एक्ट्रेस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया. इस कांड के बाद कर्नाटक सरकार और रान्या के सौतेले पिता बुरी तरह घिर गये हैं. हालांकि वह कहते रहे हैं कि गोल्ड स्मगलिंग से उनका कोई लेना देना नहीं हैं लेकिन जांच एजेंसियों ने अभी तक जो छानबीन की है उसमें उनके तार जुड़ते हुए दिख रहे हैं. यही वजह है कि आनन फानन में कर्नाटक सरकार ने उन्हें अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया है. रान्या के अलावा एक और गिरफ्तारी हुई है जिसका नाम तरुण राजू है जिसे अभिनेता बताया जा रहा है. वह भी न्यायिक हिरास में है. बताया जा रहा है कि स्मगलिंग में रान्या की मदद करता था. रान्या दुबई एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति के मिलने और गोल्ड देने की बात कह रही हैं. इसके लिए उसके पास एक इंटरनेशनल कॉल आई थी.

ये भी पढ़ें-

रान्या राव के अलावा इन मशहूर अभिनेत्रियों को खानी पड़ी थी जेल की हवा

DGP की सोना तस्कर बेटी तो बुरी फंसी! अदालत ने दिया फैसला, अब तीन दिनों तक काल कोठरी में…

 

Tags

ranya rao