संजय लीला भंसाली की फिल्म‘पद्मावत’की मंगलवार शाम स्क्रीनिंग रखी गई. स्क्रीनिंग में रणवीर-दीपिका हाथों में हाथ डाले पहुंचे, वहीं फिल्म में राजा रतन सिंह बने शाहिद कपूर अपनी रियल लाइफ रानी मीरा राजपूत के साथ पहुंचे. संजय लीला भंसाली की यह फिल्म लंबे समय से विवादों में चल रही है। लेकिन स्क्रीनिंग के बाद ज्यादातर लोगों ने इसके लिए सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दीं।
मुंबई: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ तमाम विवादों के बाद 25 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म रिलीज होने से पहले मंगलवार शाम (23 जनवरी) मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. ‘पद्मावत’ में मुख्य किरदार निभा रहे कलाकार और बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक साथ स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे. गाड़ी से उतरने के बाद दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए.रणवीर और दीपिका के अलावा स्क्रीनिंग पर फिल्म में राजा रतन सिंह का किरदार निभा रहे शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा कपूर के साथ पहुंचे.
इस फिल्म में शाहिद की एक्टिंग को भी खासा सराहा जा रहा है. ‘पद्मावत’ की स्क्रीनिंग पर शाहिद कपूर के माता-पिता पंकज कपूर, सुप्रिया पाठक, निलिमा आज़मी और उनके सौतेले भाई ईशान खट्टर, बहन सना कपूर के अलावा संजय लीला भंसाली भी मौजूद थे. रणवीर और दीपिका की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फिल्म के अलावा बाहर भी दोनों के बीच शानदार कैमेस्ट्री देखने को मिली. बता दें कि ‘पद्मावत’ में दीपिका रानी पद्मावती के किरदार में नजर आएंगी, जबकि रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के रोल में दिखेंगे. इस फिल्म में संजय लीला भंसाली ने संगीत के साथ पूरा न्याय किया है. बता दें फिल्म के एक गाने ‘एक दिल एक जान’ में रानी पद्मिनी बनी दीपिका पादुकोण और राजा रतन सिंह बने शाहिद कपूर के बीच काफी खूबसूरत कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है.