नई दिल्ली। इंडियाज गॉट लेंटेंट शो से शुरू हुई रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। शो में अभद्र टिप्पणी करने के कारण रणवीर इलाहाबादिया की आलोचना पूरे देश में हो रही हैं। असम और महाराष्ट्र में उनके खिलाफ मामले दर्ज हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। अब उन्हें गिरफ्तार होने का डर सता रहा है। यही वजह है कि शुक्रवार को वे आनन-फानन में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे।
उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। रणवीर इलाहाबादिया की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिनव चंद्रचूड़ ने कहा कि एक ही घटना पर अलग-अलग राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई है। इसलिए सभी एफआईआर को एक साथ जोड़ दिया जाना चाहिए। असम में पुलिस ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुंबई पुलिस ने भी रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, समय रैना और इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। इसमें उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी। लेकिन वहां भी उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को फिलहाल राहत देने से इनकार कर दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने समय की कमी का हवाला दिया। सीजेआई संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि मामले को दो या तीन दिन में लिस्ट किया जाएगा। इसके बाद सुनवाई होगी। सीजेआई संजीव खन्ना ने वकील अभिनव चंद्रचूड़ से कहा कि मामले को जल्द ही सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा। आपको बता दें वकील अभिनव चंद्रचूड़ पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के बेटे हैं। वे रणवीर इलाहाबादिया की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए।
ये भी पढेंः- मोदी ने अमेरिका में घुसकर अमेरिकन मीडिया को चुप करा दिया, भारत में बैठे राहुल…
RBI ने इस बड़े बैंक पर अचानक लगा दिया ताला, भारी टेंशन में हजारों लोग,…