नई दिल्लीः असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार यानी 16 जनवरी को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने ऐलान कि पूर्व सीजेआई और राज्यसभा के सांसद रंजन गोगोई को असम वैभव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है […]
नई दिल्लीः असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार यानी 16 जनवरी को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने ऐलान कि पूर्व सीजेआई और राज्यसभा के सांसद रंजन गोगोई को असम वैभव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि असम सरकार राज्यसभा के सांसद और पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को राज्य के सर्वोच्च सम्मान असम वैभव से सम्मानित करेगी।
सीएम हिमंत ने बताया था कि सीजेआई के पद पर आसीन होने वाले उत्तर पूर्व से आने वाले पहले जस्टिस रंजन गोगोई को असम वैभव पुरस्कार दिया जा रहा है। राज्य सरकार की तरफ से सर्वोच्च सम्मान रंजन गोगोई को 10 फरवरी को दिया जाएगा। रंजन गोगोई कई ऐतिहासिक फैसले सुना चुके है। पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने 2019 में एक ऐतिहासिक फैसले में अयोध्या में राम मंदिर का फैसला सुनाया था। साथ ही अदालत ने अयोध्या में मस्जिद के निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन मुहैया कराने का आदेश दिया था।
इसके बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ। आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित लगभग 7000 मेहमान शामिल होंगे। मेहमानों कि लिस्ट में 55 देशों के 100 से ज्यादा प्रतिनिधि भी होंगे। सभी विदेशी मेहमानों को पीएम की तरफ से न्योता भेजा जा चुका है।
ये भी पढेः