नई दिल्ली. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. सीमा पर विवाद बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर भारत की राजनीति में भी माहौल गर्म हो गया है. एक ओर पूरा देश और सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता भारतीय सुरक्षा बलों के साथ खड़े हैं दूसरी ओर इसपर राजनीति करना भी शुरू हो गया है. पहले पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों की शहादत को लेकर राजनीति की गई अब भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के पाकिस्तान में फंसे होने पर भी राजनीति शुरू हो गई है.
बुधवार को पाकिस्तान सेना ने भारतीय वायु सेना के एक विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को गिरफ्तार कर लिया. पूरा देश अभिनंदन के सही सलामत वापस लौटने की दुआ कर रहा है. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से अभिनंदन वर्तमान पर कोई बयान नहीं आया है. इसी को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सत्ता वापसी की बेचैनी का आरोप लगाते हुए कहा, ‘देश जाबांज विंग कमांडर अभिनन्दन की अविलंब सुरक्षित वापसी को व्याकुल है और प्रधान सेवक सत्ता वापसी को. कांग्रेस ने आज होने वाली महत्वपूर्ण सीडब्ल्यूसी बैठक व रैली को कैन्सल कर दिया. देश व सब दल सशस्त्र सेनाओं के साथ हैं. पर मोदीजी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का रिकॉर्ड बनाने को बेचैन.’
वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ऐसे समय में जब जंगी संकट के बादल छाये हैं व देश को नेतृत्व की सख्त जरूरत है वैसे में पीएम श्री मोदी द्वारा देश की सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित करने के बजाय अपनी पार्टी की चिन्ता करते हुये बीजेपी वर्करों को सम्बोधित करना हास्यास्पद ही नहीं बल्कि देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ भी है.
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने पुलवामा हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुख पर भी गुस्सा जाहिर किया था. कांग्रेस ने कहा था कि देश में 40 सुरक्षा जवान शहीद हो गए. पूरे देश ने खाना नहीं खाया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने फोटोशूट में व्यस्त रहे. इस पर भाजपा ने कहा था कि प्रधानमंत्री को हमले की जानकारी देरी से मिली थी.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…