Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Randeep Surjewala Slams BJP: पाकिस्तानी आतंकी मसूद अजहर को जी कहने पर भाजपा ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने किया बीजेपी पर पलटवार

Randeep Surjewala Slams BJP: पाकिस्तानी आतंकी मसूद अजहर को जी कहने पर भाजपा ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने किया बीजेपी पर पलटवार

Randeep Surjewala Slams BJP: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आतंकी संगठन प्रमुख मसूद अजहर को जी बुलाने पर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा था. इसके के पलटवार में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कई ट्वीट किए. रणदीप सुरजेवाला ने इन ट्वीट्स से भाजपा और एनएसए अजीत डोभाल पर सवाल खड़े किए हैं.

Advertisement
Randeep Surjewala Slams BJP
  • March 12, 2019 10:46 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में सोमवार को एक सम्मेलन में कहा था कि ये 56 इंच के सीने वाले अपनी पिछली सरकार में मसूद अजहर जी के साथ बैठकर गए. राहुल गांधी द्वारा इस बयान में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद प्रमुख मसूद आजहर को ‘जी’ कहने पर विवाद छिड़ गया है. भाजपा ने राहुल गांधी पर इस बयान को लेकर हमला बोल दिया है. वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने इस पर कहा, ‘पहले दिग्विजय सिंह जी ने ‘ओसामा जी’ और ‘हाफिज सईद जी’ कहा, अब आप (राहुल गांधी) ‘मसूद अजहर जी’ कह रहे हैं. कांग्रेस पार्टी को यह क्या हो गया है?’

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी उतना ही बोलते हैं जितना रटाया जाता है. जो लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते हैं औज वो सेना के शौर्य का सबूत मांग रहे हैं. भाजपा की ओर से आ रहे इन बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पलटवार किया है. रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा समेत एनएसए, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘मसूद अजहर को रिहा करना एक राजनैतिक फैसला था: NSA श्री अजित डोभाल.
सवाल: यह किसका राजनैतिक फैसला था?
उत्तर: भाजपा सरकार का.
तो क्या अब मोदी जी, रविशंकर प्रसाद इस राष्ट्र विरोधी फैसले की जिम्मेवारी लेंगे?’

इसके बाद रणदीप सुरजेवाला ने अगले ट्वीट में कहा, ‘मोदीजी के NSA, श्री अजित डोभाल ने उग्रवादी मसूद अजहर को विस्फोटक व बंदूक चलाने की जानकारी भी न होने का दिया ‘क्लीन चिट सर्टिफिकेट’-
1 मसूद को IED बम बनाना भी नहीं आता
2 मसूद को निशाना लगाना नहीं आता
3 अजहर को रिहा करने के बाद टूरिज्म में 200% की वृद्धि’

अपने तीसरे ट्वीट में रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘NSA श्री अजित डोभाल ने कांग्रेस- UPA सरकार की नीति को राष्ट्र हितों में बताया-
UPA सरकार हाईजैकिंग को लेकर ठोस नीति लाई है.
न कोई रियायत और न ही आतंकवादियों से कोई बातचीत.
मोदी जी, इसके लिए 56 महीने के कोरे भाषण नहीं, 56″ की हिम्मत चाहिए’

इन सभी ट्वीट के साथ रणदीप सुरजेवाला ने हैशटैग में लिखा है #BJPLovesTerrorists जिसका मतलब है भाजपा आतंकियों से प्यार करती है. इससे पहले सोमवार को भी रणदीप सुरजेवाला ट्विटर पर अजीत डोभाल और आतंकी मसूद अजहर की कुछ फोटो शेयर कर चुके हैं.

Rahul Gandhi calls JeM terrorist as Masood Azhar Ji: भाषण के दौरान पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड आतंकी मसूद अजहर को मसूद अजहर जी बोल गए राहुल गांधी, बीजेपी ने बोला हमला

Rahul Gandhi calls Masood Azhar Ji Social Reactions: पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड को मसूद अजहर जी बोल गए राहुल गांधी, लोगों ने कहा- कांग्रेस अध्यक्ष को आतंकियों से प्यार है

Tags

Advertisement