Randeep Surjewala Slams BJP on Whatsapp Snooping, Randeep Surjewala ne Whatsapp vivaad per BJP se puche chaar sawaal: कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने व्हाट्सएप स्नूपिंग के आरोपों पर बीजेपी से चार सवाल पूछे हैं. उन्होंने बीजेपी पर आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा, बीजेपी की झूठी सरकार जवाब क्यों नहीं देती है? कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि नागरिकों की निजता का अधिकार प्रमुख भाजपा सरकार के लिए एक चिंता का विषय रहा है. उन्होंने एक न्यूज आर्टिकल की फोटो शेयर की है जिसमें कहा गया है कि व्हाट्सएप स्नूपिंग के बारे में सरकार को जानकारी दी गई थी. इस पर उन्होंने सरकार को झूठा बताया और उनसे सवाल किए हैं.
नई दिल्ली. व्हाट्सएप के कई भारतीय उपयोगकर्ताओं को इस साल की शुरुआत में इजरायल के स्पाइवेयर पेगासस द्वारा निशाना बनाए जाने की जानकारी मिली. इसके बाद कांग्रेस ने कहा कि भाजपा ने केंद्र सरकार की अगुवाई में गोपनीयता का दुरुपयोग किया और स्नूपिंग, जासूसी पर समझौता किया. एआईसीसी कम्युनिकेशंस के इंचार्ज रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, भारत की वर्तमान भाजपा सरकार की एजेंसियों द्वारा निजता के हनन की खबरें चिंताजनक है. रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर एक न्यूज आर्टिकल का फोटो शेयर कर के बीजेपी पर सवाल खड़ा किया है. आर्टिकल में लिखा है कि व्हाट्सएप ने सफाई देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार को स्नूपिंग की जानकारी थी. इसी पर सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार को झूठा बताया है और इसके साथ बीजेपी से चार सवाल किए हैं.
उन्होंने बीजेपी पर सवाल किए हैं. उन्होंने लिखा कि, एक बेईमान भाजपा सरकार ने #WhatsAppSpygate पर प्रासंगिक सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया. इसके साथ उन्होंने चार सवाल लिखे हैं.
पहला सवाल लिखा कि GOI में किसने अवैध स्पाइवेयर को खरीदा और तैनात किया?
दूसरा सवाल लिखा कि कौन-पीएम या एनएसए में से किसने अधिकृत खरीद की?
तीसरा सवाल लिखा कि यदि फेसबुक ने मई 2019 में भारत सरकार को सूचित किया था, तो सरकार चुप क्यों थी?
चौथा सवाल लिखा कि दोषी के खिलाफ क्या कार्रवाई?
बता दें कि आर्टिकल के अनुसार व्हाट्सएप ने स्नूपिंग के बारे में पहले ही सरकार को बता दिया था. व्हाट्सएप ने वीडियो कॉल का उपयोग करके सरकारी जासूसों के फोन हैक करने में मदद करने के लिए एक इजरायली निगरानी फर्म के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. शुक्रवार को व्हाट्सएप ने कहा कि उसने मई में एक सुरक्षा मुद्दे को हल किया और प्रासंगिक भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय सरकारी अधिकारियों को अधिसूचित किया. व्हाट्सएप के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, तब से हमने लक्षित उपयोगकर्ताओं की पहचान करने के लिए काम किया है जो अंतरराष्ट्रीय स्पाइवेयर फर्म के कारण हैक हुए.
A dishonest BJP Govt refuses to answer relevant questions on #WhatsAppSpygate –
1. Who in GOI purchased & deployed the illegal spyware?
2. Who-PM or NSA-authorised the purchase?
3. If facebook had informed GOI in May 2019, why was Govt mum?
4. What action against the gulity? pic.twitter.com/hD3B1jRGXt
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 2, 2019
Also read, ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi on WhatsApp Israel Pegasus Malware Spying: जासूसी मामले में इजरायली कंपनी एनएसओ के बजाय व्हाट्सएप से जवाब मांगने पर राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर उठाए सवाल