Randeep Surjewala On Sachin Pilot: राजस्थान का सिय़ासी ड्रामा नया रंग लेता दिख रहा है. दरअसल सचिन पायलट के बीजेपी में जाने से इनकार करने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बड़ा बयान दिया है. बता दें कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच की लड़ाई अब खुलकर सामने आ चुकी है. इस पूरे ड्रामे पर पार्टी का पक्ष रखते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार गिराने की साजिश की गई है.
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सचिन पायलट को पक्ष रखने के लिए कहा गया. पार्टी आलाकमान ने उनके प्रति उदारता भी दिखाई. सचिन पायलट होनहार युवा नेता है. पार्टी ने उन्हें काफी आगे बढ़ाया लेकिन सचिन पायलट ने पार्टी के प्रति निष्ठा नहीं दिखाई.
सुरजेवाला ने कहा कि सचिन पायलट को दो बार विधायक दल की बैठक में बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आए. हमें भारी मन में सचिन पायलट पर फैसला लेना पड़ा है. अगर सचिन पायलट बीजेपी में नहीं जाना चाहते हैं तो बीजेपी के नेताओं से बात बंद करें. बीजेपी ने उन्हें बरगलाने की कोशिश की है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सचिन पायलट और कई कांग्रेस विधायक जो आज मौजूद नहीं है. हमने बहुत बार उन सबको विधायक दल की बैठक में बुलाया. गहलोत ने सीधे तौर पर सचिन पायलट पर विधायकों की खरीद फरोक्त कर सरकार गिराने का आरोप लगाया है.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…