Randeep Singh Surjewala on PM Modi: भारत के दौरे पर आए सऊदी अरब प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. पीएम मोदी द्वारा सऊदी प्रिंस के भव्य स्वागत पर तंज कसते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पाकिस्तान के आतंक विरोधी कदम की सराहना करने वाले नेता का ऐसे स्वागत करना सही नहीं है.
नई दिल्ली. पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के दौरे पर गए सउदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भारत की यात्रा पर पहुंच चुके है. भारत पहुंचने पर मोहम्मद बिन सलमान की आगवानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ किया. अपना प्रोटोकॉल तोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोहम्मद बिन सलमान से गले मिले. पीएम मोदी और सऊदी प्रिंस के मुलाकात पर तंज कसते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरेजवाला ने प्रधानमंत्री पर तीखा तंज कसा है. रणदीप सिंह सुरेजवाला ने एक के बाद एक चार ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला.
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ‘राष्ट्रीय हित बनाम मोदीजी की हग डिप्लोमसी’ नामक शीर्षक से सवाल उठाते हुए लिखा कि प्रोटोकाल को ताक पर रख कर उनका (सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान) भव्य स्वागत जिन्होंने आतंकवाद के पोषक पाकिस्तान को $20 बिलियन का तोहफ़ा दिया और उसके ‘आतंकवाद विरोधी’ रवैये की प्रशंसा की. क्या इसी तरीक़े से आप (पीएम मोदी) पुलवामा के वीर शहीदों को याद करतें हैं?
'राष्ट्रीय हित'
बनाम
'मोदीजी की हगप्लोमसी'प्रोटोकाल को ताक पर रख के, उनका भव्य स्वागत जिन्होंने आतंकवाद के पोषक पाकिस्तान को $20 बिलियन का तोहफ़ा दिया और उसके 'आतंकवाद विरोधी' रवैये की प्रशंसा की।
क्या इसी तरीक़े से आप पुलवामा के वीर शहीदों को याद करतें हैं?
1/2 pic.twitter.com/vWisUMiB2x
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 20, 2019
अपने दूसरे ट्वीट में रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सवाल उठाते हुए लिखा कि मोदीजी, क्या ‘आतंकवाद के द्योतक’ को एक आतंकवादी घोषित करना UN लिस्टिंग का राजनीतिकरण है? क्या आप सऊदी अरब से उसके पाकिस्तान के साथ दिए सँयुक्त बयान को वापस लेने की मांग कर साहस दिखायेंगे, जो मसूद अज़हर को ‘अंतराष्ट्रीय आतंकवादी’ घोषित करने की दृढ़ता को वस्तुतः ठुकराता है?
मोदीजी,
क्या 'आतंकवाद के द्योतक' को एक आतंकवादी घोषित करना UN लिस्टिंग का राजनीतिकरण है?
क्या आप सऊदी अरब से उसके पाकिस्तान के साथ दिए सँयुक्त बयान को वापस लेने की मांग कर साहस दिखायेंगे, जो मसूद अज़हर को 'अंतराष्ट्रीय आतंकवादी' घोषित करने की दृढ़ता को वस्तुतः ठुकराता है?
2/2 pic.twitter.com/xXnGVTC6DB
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 20, 2019
गौरतलब हो कि हाल ही पाकिस्तान भ्रमण पर पहुंचे सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तान को 20 बिलियन की सहायता राशि दी है. साथ ही पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ संयुक्त बयान में मोहम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तान की बड़ी तारीफ की थी. सऊदी प्रिंस ने कहा था कि अगले 20 सालों में पाकिस्तान की भूमिका बहुत बड़ी होगी.
Saudi Arabia Crown Prince Mohammed bin Salman and Prime Minister Narendra Modi in Delhi pic.twitter.com/yMrVsiOT6i
— ANI (@ANI) February 20, 2019
https://www.dailymotion.com/search/Robert%20Vadra%20inkhabar