नई दिल्ली.सीबीआई में घमासान जारी है. इस बीच सरकार ने सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेज दिया है. आलोक वर्मा ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. आलोक वर्मा ने बुधवार को सर्वोच्च न्यायलय में निदेशक पद से हटाए जाने के बाद याचिका दायर कर सरकार के फैसले को चुनौती दी है. शीर्ष अदालत इस मालमे पर शुक्रवार को सुनवाई करेगी. वहीं सीबीआई में ज्वाइंट डायरेक्टर रहे एम नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाया गया है. आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है.
नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, मोदी सरकार ने निष्पक्ष संस्था सीबीआई के ताबूत में आखिरी कील ठोंक दी है. उन्होंने कहा कि व्यवस्थित रही सीबीआई का अपमान अब पूरा हो गया है, एक प्रमुख और निष्पक्ष जांच एजेंसी सीबीआई को क्या करना है ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुनिश्चित करते हैं. स्वतंत्र जांच एजेंसी की विश्वसनीयता को दफन कर दिया गया है.
सुरजेवाला ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि पीएम मोदी सीबीआई निदेशक को हटाकर गुप्त रुप से क्या हासिल करना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि गंभीर आपराधिक मामलों की उचित जांच में बाधा डालना मोदी सरकार और बीजेपी की आदत है. सुरजेवाला के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीआई डायरेक्टर को छुट्टी पर भेजकर मोदी मेड गुजरात मॉडल का असली चेहरा दिखा दिया है. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आगे कहा, राफेल घोटाले में मोदी सरकार फंसी है जिसके चलते सीबीआई निदेशक को हटाया गया है.
गौरतलब है सीबीआई ने अपने ही विशेष निदेशक पर राकेश अस्थान पर घूस लेने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. राकेश अस्थाना ने एफआईआर रद्द करने के लिए 23 अक्टूबर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. राकेश अस्थाना पर 2 करोड़ रुपये घूस लेने का आरोप है. इस आरोप पर राकेश अस्थाना ने कहा था कि 2 करोड़ रुपये की घूस उन्होंने नहीं बल्कि आलोक वर्मा ने ली है. सीबीआई ने अपने ही स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थान के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और फिरौती के आरोप में आईपीसी की धारा 384, 388, 389 और 468 के तहत मामला दर्ज किया है.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…