झारखंड, प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड की सीनियर आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. जिसके तहत शुक्रवार सुबह 5:00 बजे से पूजा सिंघल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी शुरू है. जानकारी के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान ईडी ने आईएएस के सीए के घर से ₹25 करोड़ नकदी बरामद की […]
झारखंड, प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड की सीनियर आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. जिसके तहत शुक्रवार सुबह 5:00 बजे से पूजा सिंघल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी शुरू है. जानकारी के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान ईडी ने आईएएस के सीए के घर से ₹25 करोड़ नकदी बरामद की है और नोटों की गिनती भी की जा रही है. इसके अलावा ठिकाने से और भी कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने की भी खबर है.
पूजा सिंघल झारखंड की सीनियर आईएएस अधिकारी हैं, जो कि वर्तमान में उद्योग एवं खनन सचिव के पद पर कार्यरत हैं, इससे पहले पूजा बीजेपी सरकार में कृषि सचिव के पद पर थी. चर्चित मनरेगा घोटाले के समय भी पूजा खूंटी में डिप्टी कलेक्टर के बाद पर कार्यरत थीं.
बता दें पूजा सिंघल विवादों को लेकर पहली बार चर्चा में नहीं हैं. इससे पहले भी उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग चुके हैं. पूजा जब खूंटी एवं पलामू जिले में डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत थी, तब भी उन पर अनियमितता के आरोप लगे थे.
रांची में कांके रोड के चांदनी चौक स्थित पंचवटी रेजिडेंसी के ब्लाक नंबर नौ, लालपुर के हरिओम टावर स्थित नई बिल्डिंग, बरियातू के पल्स अस्पताल में प्रवर्तन निदेशालय के छापेमारी की जानकारी मिली है. आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सरकारी आवास पर भी ईडी के छापेमारी की सुचना है. जानकारी के मुताबिक, कारोबारी अमित अग्रवाल के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. कारोबारी अमित अग्रवाल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का करीबी बताया जा रहा है. फिलहाल, इस पूरे प्रकरण पर प्रवर्तन निदेशालय की अधिकारिक पुष्टि का इंतजार है.
पांच शहरों में एक साथ दबिश कर प्रवर्तन निदेशालय को ये बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने शुक्रवार की सुबह छह बजे एक साथ पांच राज्यों में छापेमारी शुरू कर दी थी. प्रवर्तन निदेशालय की ये दबिश रांची, मुजफ्फरपुर, कोलकाता, दिल्ली व जयपुर में हुई है.
केजरीवाल का नया प्लान: मुफ्त बिजली सबको नहीं, पूछेंगे विकल्प