नई दिल्लीः अपने स्कूल के दिनों को कौन भूल सकता है। स्कूल में बिताया हर दिन बड़े होकर हमें याद आता ही है। वो फिर दोस्तों के साथ खेलना हो या फिर एक साथ प्लान बनाकर छुट्टी मारना और बंक करना। स्कूल की खट्टी-मीठी यादों के पिटारे में कभी-न-कभी अपनी टीचर्स द्वारा डांट और मार […]
नई दिल्लीः अपने स्कूल के दिनों को कौन भूल सकता है। स्कूल में बिताया हर दिन बड़े होकर हमें याद आता ही है। वो फिर दोस्तों के साथ खेलना हो या फिर एक साथ प्लान बनाकर छुट्टी मारना और बंक करना। स्कूल की खट्टी-मीठी यादों के पिटारे में कभी-न-कभी अपनी टीचर्स द्वारा डांट और मार खाना और शैतानी करना भी होता है। यह हमारी ही नहीं हर व्यक्ति की कहानी है जो अपने साथ स्कूल को पीछे छोड़ चुका होगा और इससे बॉलीवुड स्टार्स भी अछूते नहीं हैं। वे कई बार अपने स्कूल के किस्से याद करते हैं और लोगों को बताते की वह भी आम लोगो की तरह अपनी ज़िन्दगी में हर चीज़ करते हैं। इस बार ऐसा रणबीर कपूर द्वारा किया गया है। अभिनेता ने अपने स्कूल की शरारतों को याद करते हुए प्रिंसिपल द्वारा जोरदार थप्पड़ पड़ने की बात कही।
चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय के नाम से पहचान वाले रणबीर कपूर पिछले काफी समय से अपने यही छवि तोड़ने और ख़तम करने की कोशिस में लगे हैं। ऐसा करने के लिए अभिनेता एक्शन फिल्मों का रुख कर रहे हैं और इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर सुर्खियों में बरक़रार हैं। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ पहली बार पर्दे पर नजर आने वाले रणबीर कपूर की केमिस्ट्री की चर्चा चारों तरफ होती नज़र आ रही है। लेकिन आज जो एक बात सुर्खियां बटोर रही है वह अभिनेता द्वारा अपने स्कूल के दिनों को लेकर किए गए खुलासे हैं। सूचना के अनुसार रणबीर ने खुलासा किया कि वह कितने अच्छे चीटर हुआ करते थे और किस वजह से और क्यों उनकी प्रिंसिपल ने उन्हें थप्पड़ मरना पड़ा था।
शरारती अंदाज़ है रणबीर कपूर का
रणबीर कपूर ने पर्दे पर ऐसे कई किरदार निभाए हैं, जिनमें उन्होंने अपने किरदारों के साथ ऑनस्क्रीन शरारतें की हैं। पर्दे पर शरारतें करने वाले रणबीर कपूर असल जिंदगी में भी उतने ही शरारती थे। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में रणवीर ने खुद को महान नकलची बताते हुए कहा कि स्कूल में उन्हें नकल करते हुए कभी नहीं पकड़ा गया, लेकिन एक घटना ऐसी थी जब उन्होंने चलती हुई कक्षा से बाहर निकलने की कोशिश की थी , लेकिन प्रिंसिपल ने उन्हें पकड़ लिया था और वह आज भी उनके दिल और दिमाग में घंटी की तरह बजती है।