रमज़ान 2022 नई दिल्ली, मुस्लिमों का पाक महीना माहे रमज़ान 2022 शुरू हो गया है. दिल्ली जल बोर्ड ने एक सोमवार को अपने मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के दौरान रोजाना 2 घंटे की छुट्टी लेने की इजाज़त दी थी, लेकिन अब दिल्ली जल बोर्ड ने अपना ये फैसला वापस ले लिया है. बता दें कि […]
नई दिल्ली, मुस्लिमों का पाक महीना माहे रमज़ान 2022 शुरू हो गया है. दिल्ली जल बोर्ड ने एक सोमवार को अपने मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के दौरान रोजाना 2 घंटे की छुट्टी लेने की इजाज़त दी थी, लेकिन अब दिल्ली जल बोर्ड ने अपना ये फैसला वापस ले लिया है. बता दें कि ये फैसला 2 मई तक के लिए लागू किया गया था, दिल्ली जल बोर्ड का कहना था कि मुस्लिम कर्मचारी रमजान के दिनों में 3 अप्रैल से 2 मई तक शॉर्ट लीव यावी रोजाना 2 घंटे की छुट्टी ले सकेंगे.
बता दें कि दिल्ली जल बोर्ड ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए कहा था कि मुस्लिम कर्मचारी रमजान के दिनों में 3 अप्रैल से 2 मई तक शॉर्ट लीव यावी रोजाना 2 घंटे की छुट्टी ले सकेंगे, जिससे रोज़े के दौरान उन्हें राहत मिले. इसके लिए ये भी कहा गया था कि मुस्लिम कर्मचारी कार्यालय समय के दौरान अपना काम पूरा करेंगे, ताकि काम प्रभावित न हो और बीच में 2 घंटे की छुट्टी ले सकेंगे.
इस समय रमजान 2022 का पाक महीना चल रहा है. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं, गौरतलबा है रमजान का महीना मुस्लिम समुदाय के लिए काफी अहम होता है. भारत में 2 अप्रैल 2022 को चांद दिखा जिसके बाद से 3 अप्रैल से रोजा शुरू हुआ. दुनिया भर के मुसलमान रमजान के महीने में रोजा रखते हैं, बता दें इस महीने में रखे जाने वाले उपवास को रोजा कहा जाता है. इसमें प्रातः सहरी खाकर दिन भर रोज़ा रखा जाता है, और रात में इफ्तारी की जाती है. इफ्तारी यानि रात को रोज़ा का व्रत खोला जाता है. गौरतलब है, रोज़े के दौरान कुछ भी खाया-पीया नहीं जाता.