Ramvilas Paswan Passes Away : लोजपा के संस्थापक और मोदी सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान का 74 साल में निधन हो गया. पासवन के बेटे चिराग पासवान ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी. पासवान लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
नई दिल्ली. लोजपा के संस्थापक और मोदी सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान का 74 साल में निधन हो गया. पासवन के बेटे चिराग पासवान ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी. पासवान लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं।
Miss you Papa… pic.twitter.com/Qc9wF6Jl6Z— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 8, 2020
चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में लिखा है, पा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं. Miss you Papa… चिराग पासवान ने इसके साथ ही एक बेहद ही भावुक तस्वीर भी पोस्ट की है.
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच रामविलास का निधन एलजेपी के लिए बड़ा झटका है. उनका इलाज अस्पाल में चल रहा था वह आईसीयू में भर्ती थे. केंद्रीय मंत्री के निधन के बाद सियासी गलियारों में शोक की लहर है. लोग उनके निधन पर दुख जता रहे हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=MEtP5J4MeBs
Bihar Polls 2020: महागठबंधन छोड़ एनडीए में आए मुकेश सहनी को बीजेपी अपने कोटे से देगी 11 सीटें, विधान परीषद में भी मिलेगी जगह
https://www.youtube.com/watch?v=MdYufPqFbqo