Rampur Protest to Support Azam Khan and Abdullah Azam: समाजवादी पार्टी ने आजम खान ठिकानों पर छापेमारी और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ गुरुवार सुबह रामपुर में शक्ति प्रदर्शन करने के लिए एक बड़ा विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई है. रामपुर में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. वहां धारा 144 लागू कर दी गई है और पूरे इलाके की बॉर्डर भी सील कर दी गई है. सपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आए हैं. सपा नेता धर्मेंद्र यादव, अब्दुल्ला आजम समेत कई कार्यकर्ताओं को रामपुर जाने की कोशिश के दौरान हिरासत में ले लिया है.
रामपुर. आजम खान के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में समाजवादी पार्टी ने हल्ला बोल दिया है और रामपुर के सपा सांसद आजम खान और उनके बेटे का समर्थन किया है. बुधवार रात समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रामपुर के आसपास के जिले के समर्थकों को आजम खान के समर्थन में रामपुर पहुंचने को कहा, जिसके बाद प्रशासन के कान खड़े हो गए और रामपुर में कई हिस्सों में धारा 144 लगा दिया गया. सपा नेता धर्मेंद्र यादव, अब्दुल्ला आजम समेत कई कार्यकर्ताओं को रामपुर जाने की कोशिश के दौरान हिरासत में ले लिया है. रामपुर के डीएम ने जिले की सभी सीमाओं को सील करते हुए साफ तौर पर कहा है कि वह किसी भी सपा समर्थक को जिले के अंदर नहीं घुसने देंगे.
आपको बता दूं कि रामपुर के सपा सांसद आजम खान के ऊपर 26 मुकदमे दर्ज हैं. आजम खान के ठिकानों पर हाल ही में छापेमारी की गई थी और उनके द्वारा बनाई गई जौहर यूनिवर्सिटी के कागजात भी खंगाले गए थे. इसके साथ ही बुधवार को आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को भी कानूनी कार्रवाई में बाधा पहुंचाने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया था. अब समाजवादी पार्टी अपने नेता पर हुई इस कार्रवाई के विरोध में उतर गई है और समर्थकों से एकजुट होने को कहा है. माना जा रहा है कि रामपुर के आसपास के जिलों के 10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता रामपुर पहुंचने की कोशिश में हैं. वहीं रामपुर पुलिस आसपास के जिलों से आने वाली बसों की गहन जांच कर रही है.
Rampur Superintendent of Police (SP), Ajay Pal Sharma: We are ensuring that law & order prevails in the district. Over 800 personnel have been deployed, checking is underway on the border & other check points. No permission has been taken for any protest. pic.twitter.com/jAzxcXvZxL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 1, 2019
उल्लेखनीय है कि आजम खान बीते कुछ दिनों से लगातार विवादों में हैं. सदन में भी बीजेपी सांसद रमा देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आजम खान को सरेआम माफी मांगनी पड़ी है. वहीं रामपुर में उनकी जमीन का लीज कैंसल करने के साथ ही करीब 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा है कि रामपुर के पड़ोसी जिलों बरेली, पीलीभीत, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, बदायूं और बिजनौर के 10,000 से ज्यादा एसमी समर्थक रामपुर पहुंचकर आजम खान के खिलाफ कार्रवाई का विरोध करेंगे. वहीं सपा समर्थकों को रोकने के लिए 500 से ज्यादा यूपी पुलिस के जवान मुस्तैद हैं.