Rampal Case Verdict: महिला की हत्या मामले में स्वयंभू बाबा रामपाल को उम्रकैद की सजा, एक लाख रुपये का जुर्माना

Rampal Case Verdict: हरियाणा के सतलोक आश्रम में हुई हिंसा से जुड़े दूसरे मामले में रामपाल समेत 14 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. रामपाल के आश्रम में 1 महिला का शव मिलने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और कुल 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी.

Advertisement
Rampal Case Verdict: महिला की हत्या मामले में स्वयंभू बाबा रामपाल को उम्रकैद की सजा, एक लाख रुपये का जुर्माना

Aanchal Pandey

  • October 17, 2018 12:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हिसार. हरियाणा के बरवाला में साल 2014 में सतलोक आश्रम में हुई हिंसा से जुड़े दूसरे मामले में रामपाल समेत 14 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. बता दें कि इससे पहले कोर्ट ने मंगलवार को पांच महिलाओं और एक बच्चे की मौत के मामले में केस नंबर 429 में रामपाल को उम्रकैद की सजा और 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. हिसार के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दिल्ली में बदरपुर से लगे मीठापुर इलाके में रहने वाले शिवपाल की शिकायत पर दर्ज मामले में मंगलवार की सजा सुनायी थी

बता दें कि रामपाल के आश्रम में 1 महिला का शव मिलने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और कुल 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. सभी को 11 अक्टूबर को दोषी करार दिया गया है. राम रहीम पर कोर्ट के फैसले के बाद हिसार के पंचकुला में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी और काफी नुकसान हुआ था. ऐसे में रामपाल मामले को लेकर पहले से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए थे.

बता दें रामपाल के आश्रम से एक महिला शव मिलने का बाद रामपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में रामपाल समेत 13 अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. यह सभी 11 अक्टूबर को ही दोषी करार दिए जा चुके हैं. इससे पहले मंगलवार को कोर्ट ने 4 महिलाओं और एक बच्चे की हत्या के मामले में रामपाल को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. दरअसल यूपी के जखोरा गांव के सुरेश ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सतलोक आश्रम में रामपाल और उसके अनुयायियों ने सुरेश की पत्नी को बंदी बना रखा था और वहीं उनकी हत्या कर दी गई थी.

Rampal Verdict Highlights: महिलाओं को बंधक बनाने और हत्या के मामले में सतलोक आश्रम के बाबा रामपाल को उम्रकैद की सजा

Rampal Case Verdict Highlights: हिसार कोर्ट ने रामपाल को हत्या के दो मामलों में दोषी करार दिया

Tags

Advertisement