Ramlila: रामलीला में हनुमान को आया हार्टअटैक, प्रभु राम के चरणों में ली अंतिम सांस

चंडीगढ़: अयोध्या में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पूरे देश में दीपावली मनाने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर देश में कई जगहों पर रामलीला का मंचन भी किया गया. वहीं हरियाणा के भिवानी में 22 जनवरी को रामलीला का मंचन करते समय हनुमान का किरदार निभा रहे एक कलाकार को दिल का दौरा पड़ गया जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि रोल प्ले करते समय हनुमान अचानक प्रभु राम के चरणों में गिर जाते हैं, इसके बाद वह काफी देर तक नहीं उठते हैं तो वहां हंगामा मच जाता है।

भिवानी में हो रही थी रामलीला

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में सोमवार को भिवानी के जैन चौक पर स्थानीय समिति की सहायता से रामलीला का मंचन किया जा रहा था. सोमवार दोपहर के वक्त मंच पर चल रही रामलीला में भगवान हनुमान का रोल प्ले कर रहे हरीश मेहता अचानक से प्रभु राम का रोल निभा रहे व्यक्ति के चरणों में गिर जाते हैं. पहली नजर में लोगों को लगता है कि वह भावुक होकर प्रभु राम के चरणों में गिर जाते हैं, लेकिन काफी देर तक कोई हलचल नहीं होने पर हंगामा मच जाता है. इस पर दूसरा कोई एक्टर उनके पास आते हैं और उनको एंबुलेंस जरिए एक अस्पताल लेकर जाया जाता है. वहीं अस्पताल में जांच के दौरान उनको मृत घोषित कर दिया जाता है।

जेई के पद से रिटायर थे हरीश मेहता

आपको बता दें कि हनुमान का रोल प्ले करने वाले मृतक हरीश मेहता बिजली विभाग से जेई के पद से रिटायर थे. वे पिछले 25 सालों से हनुमान का किरदार निभा रहे थे. जेई पद से रिटायर हरीश मेहता की मौत से हर कोई सदमे में है. वहीं साथी कलाकारों का कहना है कि इस बात का बिल्कुल भी उन्हें अंदाजा नहीं था कि उनके साथ ऐसा हो जाएगा।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

Bhiwani RamlilaHanuman heart attackHaryana Newsheart attack newsinkhabarRamlila
विज्ञापन