लखनऊ. बरेली में मुस्लिम अभिनेताओं को अभिनय की नौकरी छोड़ने की धमकी दी जा रही है क्योंकि वे राम-लीला प्रस्तुतियों के दौरान भगवान राम और माता कैकेयी की भूमिका निभाते हैं। इसलिए मुस्लिम अभिनेता दानिश उत्तर प्रदेश पुलिस से भी मदद मांग रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए रिपोर्ट पर एक नज़र डालें
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) जनपद के थाना बारादरी (Baradari) निवासी दानिश (Danish) नाम के मुस्लिम युवक को रामलीला (Ramleela) में भगवान राम का किरदार निभाना कुछ धर्म के ठेकेदारो को नागवार गुजर रहा है. दानिश पुराना शहर निवासी है और एक नाटक कलाकार है. दानिश अक्सर रामलीला और अन्य कार्यक्रमों में भगवान राम का किरदार निभाते है, लेकिन कुछ धर्म के ठेकेदारों को दानिश का रामलीला में श्री राम का किरदार निभाना रास नही आ रहा. इतना ही नहीं यह धर्म का ठेकेदार दानिश की साथी सैमुअल खान जो रामलीला में केकई का किरदार निभाती हैं उन्हें भी अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है. ऐसे में दानिश सैमुअल दोनों अपनी जान का खतरा बता रहे हैं और पुलिस अफसरों से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
बीते दिन दानिश के घर मे ही रहने वाले किरायेदार ने दानिश को डराया और धमकाया की भगवान राम का किरदार निभाना बंद कर दे वरना उसके साथ अच्छा नहीं. इतना ही नहीं अगर उसने यह काम नहीं छोड़ा तो कुछ भी हो सकता है. साथ ही घर खाली न करने की बात भी कही. कथित धर्म के ठेकेदारों की धमकियों से परेशान दानिश अपने अन्य मुस्लिम कलाकारों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचा और एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई.
पीड़ित कलाकर दानिश का कहना है कि ‘मैं एक कलाकार हूं और सभी धर्मों का सम्मान करता हूं. मेरे लिए सब धर्म एक समान है और एक कलाकार के लिए उसकी कला मायने रखती है न कि उसका धर्म. दानिश ने बताया उसके पिता नहीं हैं. घर मे दो बहनें है.’ दानिश इन धर्म के ठेकेदारों की धमकियों से काफी डरा हुआ है. जिसके चलते सोमवार को वो एसएसपी के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचा. दानिश की शिकायत के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बारादरी थाना पुलिस को जांच के बाद कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में भगदड़ मचने से बीती…
जीवन में बदलाव और खुशियों का संयोग तभी होता है जब ग्रह-नक्षत्र अनुकूल स्थिति में…
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का आज सुबह 4…
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क अपने अभिनव प्रयोगों के लिए जाने जाते हैं, 2022 में उन्होंने ट्विटर खरीदने…