Ayodhya Ram Mandir : 3500 करोड़ की संपदा के मालिक हैं रामलला, भूमिपूजन के साथ शुरू हुआ था दान

नई दिल्ली: भव्य दिव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई, और प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन भक्तों की आस्था ने दर्शन का नया रिकॉर्ड भी बनाया”बालक राम” 3,500 रुपये की बड़ी संपत्ति के मालिक हैं. बता दें कि राम मंदिर निर्माण के लिए देश और दुनिया भर से राम भक्तों ने दिल […]

Advertisement
Ayodhya Ram Mandir : 3500 करोड़ की संपदा के मालिक हैं रामलला, भूमिपूजन के साथ शुरू हुआ था दान

Shiwani Mishra

  • January 26, 2024 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: भव्य दिव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई, और प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन भक्तों की आस्था ने दर्शन का नया रिकॉर्ड भी बनाया”बालक राम” 3,500 रुपये की बड़ी संपत्ति के मालिक हैं. बता दें कि राम मंदिर निर्माण के लिए देश और दुनिया भर से राम भक्तों ने दिल खोलकर योगदान दिया है. साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के पहले दिन रामलला को 3 करोड़ 17 लाख रुपये का दान मिला है.

रामलला, भूमिपूजन के साथ शुरू हुआ था दान

राम मंदिर के लिए पटना के महावीर मंदिर ने 10 करोड़ का दान दिया गया है. बता दें कि महावीर मंदिर ने साल 2020, 2021, 2022, 2023 और 2024 में राम मंदिर के लिए 2-2 करोड़ रुपये का दान दिया है. ये किसी धार्मिक संगठन द्वारा दिया गया अब तक का सबसे बड़ा दान है. साथ ही महावीर मंदिर ने उन्हें एक स्वर्ण धनुष और तीर भी उपहार में दिया है. हालांकि आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू ने अपने लाभ के लिए राम मंदिर ट्रस्ट को 110 मिलियन रुपये का दान दिया है. दरअसल गुजरात के हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया ने भी 1.1 अरब रुपये का योगदान दिया है. साथ ही मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी, बेटी ईशा और दामाद आनंद पीरामल के साथ 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का दौरा किया था.Ayodhya Ram Mandir: 'balak Ram' Is The Owner Of Immense Wealth Worth Rs 3500  Crore, - Amar Ujala Hindi News Live - Ayodhya Ram Mandir :3500 करोड़ की  अकूत संपदा के मालिक

बता दें कि इस सोने का उपयोग दरवाजों, त्रिशूल और डमरू में किया गया है. दरअसल इसी तरह सूरत के कारोबारी मुकेश पटेल ने भगवान राम की मूर्ति के लिए 11 करोड़ रुपये का स्वर्ण मुकुट उपहार में दिया है, जो शानदार कीमती पत्थरों से जड़ा हुआ है, और इसका वजन 6 किलोग्राम है. इसमें 6 किलो सोना है, जबकि हीरा और अन्य कीमती पत्थर भी जड़े हुए हैं. दरअसल राममंदिर निर्माण के दौरान ट्रस्ट की ओर से 45 दिनों का निधि समर्पण अभियान साल 2022 में चलाया गया था, और श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस अभियान में 10, 100 और 1000 रुपये की रसीद के माध्यम से भक्तों से निधि समर्पण लिया गया है, और देश के करीब 13 करोड़ परिवारों ने निधि समर्पित की थी. दरअसल उस समय में 3500 करोड़ का दान मिला था.

Stock Market Holiday: गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद, आज से तीन दिन नहीं होगा कारोबार

Advertisement