नई दिल्ली: 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला विराजमान हुए. बता दें कि भगवान राम के भक्त उनके दर्शन का बेसब्री से इंतजार करते रहे है. अगर आप भी भगवान राम के दर्शन का आनंद लेने के लिए अयोध्या जा रहे हैं, तो आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए. जैसे कि भारतीय रेल ने राम के भक्तों को उनकी अर्द्धांगिनी सीता माता से मिलाने की भी पूरी तैयारी कर ली है. साथ ही भारतीय रेल उत्तर प्रदेश के अयोध्या से नेपाल में पड़ने वाले जनकपुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. दरअसल भारतीय रेल की ये ट्रेन ‘भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन’ होगी, और इस ट्रेन का संचालन IRCTC करेगा. तो चलिए हम इस ट्रेन से जुड़ी सारी डिटेल्स जाने …
बता दें कि अयोध्या से जनकपुर धाम की ये यात्रा 7 दिन की जाएगी. यात्री IRCTC की साइट पर इसके लिए पूरा टूर पैकेज बुक कर सकते हैं, और इस ट्रेन में 4 फर्स्ट एसी और 2 सेकेंड एसी कोच होंगे. साथ ही 1 पैंट्री और 2 ट्रेन रेस्टोरेंट भी होंगे, जहां ऑनलाइन पेमेंट की भी सुविधा होगी. दरअसल इस ट्रेन में एक बार में 156 यात्री सफर कर पाएंगे.
पीएम मोदी के भारत की सांस्कृतिक धरोहर को दिखाने के विजन को ध्यान में रखते हुए इस यात्रा को शुरू की गई है. बता दें कि इस यात्रा के दौरान लोगों को कई धार्मिक और ऐतिहासिक स्थान देखने का अवसर मिलेगा और यात्रा का पहला स्टॉप अयोध्या होगा, जहां लोग श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान मंदिर देख पाएंगे. इसके साथ ही नंदीग्राम, सीतामढ़ी, वाराणसी और प्रयागराज इसका मुख्य आकर्षण होगा. दरअसल इस यात्रा में बिहार के सीतामढ़ी तक ट्रेन से यात्रा होगी. उसके बाद ही जनकपुर के लिए बस से दर्शको को ले जाया जाएगा.
बता दें कि घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की ये पहल “देखो अपना देश” और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की तर्ज पर एक विशेष पर्यटक ट्रेन शुरू किया गया है. साथ ही इसमें 2 एसी के लिए प्रतिव्यक्ति किराया 1,14,065/- रुपये और 1 एसी क्लास के लिए 1,46,545/- रुपये और 1 एसी कूपे के लिए 1,68,950/- रुपये की है. हालांकि इस पैकेज में एसी क्लास में ट्रेन यात्रा, होटल में रहना, शाकाहारी खाना, बस का किराया, ट्रैवल इंश्योरेंस, साइट सीइंग और गाइड के साथ टूर , यात्रा बीमा और IRCTC टूर मैनेजर आदि की सेवाएं भी शामिल हैं. बता दें कि इसके दौरान सुरक्षित और स्वस्थ यात्रा भी प्रदान करके सभी आवश्यक स्वास्थ्य सावधानियों का ध्यान रखा जाएगा, और ज्यादा जानकारी के लिए IRCTC की वेबसाइट पर आप जाकर देख सकते हैं. https://www.irctctourism.com और वेब पोर्टल पर पहले पाओ के आधार पर बुकिंग भी ऑनलाइन है.
Research: वायुमंडलीय नदियों ने अंटार्कटिक में उड़ाए होश , 100 वर्षों में सबसे दुर्लभ घटना
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…