नई दिल्ली: 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला विराजमान हुए. भगवान राम के दर्शन आज से जनता के लिए खुले रहेंगे. बता दें कि भगवान राम के भक्त उनके दर्शन का बेसब्री से इंतजार करते रहे थे. अगर आप भी भगवान राम के दर्शन का आनंद लेने के लिए अयोध्या जा रहे हैं, तो आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए. दरअसल रामलला के दर्शन के समय और मंदिर में आरती के समय सहित कई महत्वपूर्ण जानकारी.
बता दें कि 23 जनवरी से अयोध्या राम मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में दर्शन शुरु हो चुके हैं, और राम मंदिर सुबह 7 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक ही श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा. साथ ही दोपहर में ढाई घंटे के लिए मंदिर रामलला के विश्राम के लिए बंद होगा, मंदिर में आरती 2 बार होगी एक सुबह की आरती और एक संध्या आरती. हालांकि इसके बाद संध्या में दर्शन के लिए श्रद्धालु 2 बजे से शाम 7 बजे तक आ सकते हैं.
रामलला की आरती दिन में 3 बार होगी, जिसमे श्रृंगार के समय, भोग के समय और एक संध्या के समय.
सुबह की श्रृंगार आरती – 6:30 बजे
दोपहर की भोग आरती- 12 बजे
संध्या आरती शाम- 7:30 बजे
दरअसल आप राम मंदिर की आरती में शामिल होना चाहते हैं तो उसके लिए आपको श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से मिलना होगा. हालांकि ये पास फ्री होगा , और इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा. पास की बुकिंग आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों से कर सकते हैं, लेकिन एक बात का ध्यान रखें की सुबह की आरती के लिए एक रात पहले ही आपको बुकिंग करानी होगी, और तभी आप सुबह की श्रृंगार आरती में शामिल हो सकेंगे. जबकि संध्या आरती के लिए आपको आधा घंटे पहले ही बुकिंग करानी होगी.
एनसीपी (सपा) प्रमुख और राज्यसभा सांसद शरद पवार ने बुधवार को दिल्ली में पीएम मोदी…
भारतीय संस्कृति में कई मान्यताएं और परंपराएं हैं, जिनमें से कुछ के अनुसार सड़क पर…
लखनऊ से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन हड़पने…
आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट लिए. उनके नाम 37…
जामा मस्जिद का यह सर्वे 19 नवंबर 2023 को संभल की स्थानीय अदालत के आदेश…
इलिनोइस की निराली देसिया और न्यू जर्सी की मानिनी पटेल को मिस इंडिया यूएसए प्रतियोगिता…