अयोध्या/नई दिल्ली: राम दल ट्रस्ट के अध्यक्ष कल्कि राम दास महाराज ने आज यानी रविवार को भगवान रामलला के लिए एक नई पोशाक और एक ध्वजाध्वजा भेंट की. कल्कि राम दास महाराज ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास को यह भेंट दी है. आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि ये वस्त्र उस दिन के लिए हैं जब भगवान राम प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) के बाद मुख्य गर्भगृह में विराजमान होंगे.
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) के बाद भगवान रामलला जब गर्भगृह में विराजमान होंगे, तब उन्हें ये वस्त्र पहनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसलिए ये वस्त्र राम दल ट्रस्ट के अध्यक्ष कल्कि राम दास ने ये वस्त्र भेंट किया है. आचार्य ने कहा कि राम दास समय-समय पर सभी चीजें दान करते रहते हैं.
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरूआत 16 दिसंबर से हो जाएगी. काशी पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कराएंगे. उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा की पूर्णाहुति 22 जनवरी को होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में दिन में 11:30 से 12:30 के बीच मुख्य पूजा होगी.
Also Read:
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…