अयोध्या/नई दिल्ली: राम दल ट्रस्ट के अध्यक्ष कल्कि राम दास महाराज ने आज यानी रविवार को भगवान रामलला के लिए एक नई पोशाक और एक ध्वजाध्वजा भेंट की. कल्कि राम दास महाराज ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास को यह भेंट दी है. आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि ये […]
अयोध्या/नई दिल्ली: राम दल ट्रस्ट के अध्यक्ष कल्कि राम दास महाराज ने आज यानी रविवार को भगवान रामलला के लिए एक नई पोशाक और एक ध्वजाध्वजा भेंट की. कल्कि राम दास महाराज ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास को यह भेंट दी है. आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि ये वस्त्र उस दिन के लिए हैं जब भगवान राम प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) के बाद मुख्य गर्भगृह में विराजमान होंगे.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra chief priest Acharya Satyendra Das says, "These clothes are for the day when Lord Ram will sit in the main sanatorium after the Pranpratishtha. Rama Dal Trust President Kalki Ram Das has presented these clothes… He… pic.twitter.com/MVkDAfLlVB
— ANI (@ANI) January 14, 2024
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) के बाद भगवान रामलला जब गर्भगृह में विराजमान होंगे, तब उन्हें ये वस्त्र पहनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसलिए ये वस्त्र राम दल ट्रस्ट के अध्यक्ष कल्कि राम दास ने ये वस्त्र भेंट किया है. आचार्य ने कहा कि राम दास समय-समय पर सभी चीजें दान करते रहते हैं.
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरूआत 16 दिसंबर से हो जाएगी. काशी पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कराएंगे. उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा की पूर्णाहुति 22 जनवरी को होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में दिन में 11:30 से 12:30 के बीच मुख्य पूजा होगी.
Also Read: