Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ramlala Pran Pratishtha: प्रदीप मिश्रा, धीरेंद्र शास्त्री समेत प्रदेश के 121 साधु-संतों को अयोध्या का निमंत्रण

Ramlala Pran Pratishtha: प्रदीप मिश्रा, धीरेंद्र शास्त्री समेत प्रदेश के 121 साधु-संतों को अयोध्या का निमंत्रण

अयोध्या/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर हर कोई उत्साहित है. इसको लेकर श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा प्रदेश के साधु संतों को आमंत्रण भेजे जा रहे हैं. वहीं प्रदेश के 121 साधु संतों को अयोध्या का निमंत्रण मिला है, इनमें सीहोर के अंतर्राष्ट्रीय […]

Advertisement
Dhirendra Shastri
  • January 7, 2024 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

अयोध्या/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर हर कोई उत्साहित है. इसको लेकर श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा प्रदेश के साधु संतों को आमंत्रण भेजे जा रहे हैं. वहीं प्रदेश के 121 साधु संतों को अयोध्या का निमंत्रण मिला है, इनमें सीहोर के अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, पंडोखर सरकार, गुफा मंदिर प्रमुख, करुणाधाम के शांडिल्यजी और रावतपुरा सरकार शामिल हैं।

इधर बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद द्वारा भी अयोध्या से आए अक्षत पहुंचाने का सिलसिला जारी है. अक्षत वितरण अभियान के संयोजक राजेश जैन और विहिप के प्रांत मंत्री के मुताबिक निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत 32 लाख परिवारों के दस्तक दी थी, लेकिन अब 35 लाख से अधिक घरों तक अक्षत पहुंचाए जाएं।

11 से 1 बजे तक उत्सव

विहिप संयोजक राजेश जैन के मुताबिक 11 हजार मंदिरों और घरों में 22 जनवरी को 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक उत्सव मनाया जाएगा, इस दौरान प्रभात फेरी कार्यक्रम भी होंगे. अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण मंदिरों और प्रमुख स्थलों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस शीतलहर पर रामलहर भारी है।

आपको बता दें कि पांच सदी के संघर्ष के बाद राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. विहिप संयोजक राजेश जैन ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि मंदिर निर्माण हमारे सामने हो रहा है और उसमें हम सभी अपना योगदान दे रहे हैं।

Advertisement