September 8, 2024
  • होम
  • रामलला : रामनवमी पर 24 घंटे राममंदिर खोलने पर संतों ने जताई असहमति

रामलला : रामनवमी पर 24 घंटे राममंदिर खोलने पर संतों ने जताई असहमति

  • WRITTEN BY: Shiwani Mishra
  • LAST UPDATED : April 2, 2024, 8:18 am IST

नई दिल्ली: जब संतों से रामनवमी मेले के दौरान तीन दिनों तक राममंदिर खोलने पर के बारे में पूछा गया तो संतों ने जवाब दिया कि किसी भी पूजा परंपरा में मंदिर के लगातार खुले रहने का जिक्र नहीं है. इसके साथ ही राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का कहना है कि रामनवमी के दौरान 3 दिन चौबीसों घंटे मंदिर खोलने को लेकर संतों की राय ली जा रही है.

संतों ने कहा

बता दें कि रामनवमी मेला 9 अप्रैल से शुरू होगा. अयोध्या में 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. सभा के अनुसार भक्तों के लिए रामलला के दर्शन सुनिश्चित करने के लिए मंदिर को चौबीसों घंटे खोलने की संभावना पर विचार किया जा रहा है. दरअसल मंदिर 14 घंटे खुला रहता है. रामलला के दरबार में हर दिन डेढ़ से दो हजार के बीच श्रद्धालु आते हैं. जिला प्रशासन ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से अष्टमी, नवमी और दशमी तिथि के अवसर पर राम मंदिर को 24 घंटे के लिए खोलने के लिए कहा है, लेकिन संतों ने मंदिर के 24 घंटे खुले रहने पर असहमति जताई है.Ram Mandir Ayodhya :Ram Mandir Udghatan 2024, Ram Mandir History, राम मंदिर  फोटो, Ram Janmbhoomi, Ram mandir Pran Pratishtha

संतों का कहना है कि रामलला को शयन ना कराना शास्त्र सम्मत नहीं है. इसके साथ ही ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने भी कहा कि रामलला पांच साल के बालक के रूप में विद्यमान थे। 24 घंटे जागते रहना उचित नहीं है, लेकिन चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लिया जायेगा.

IPL 2024: आज होगी बेंगलुरु और लखनऊ के बीच भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन