Advertisement

500 साल तक अपने घर से बाहर रह रहे रामलला… प्राण प्रतिष्ठा से पहले बोले गृह मंत्री शाह

गुवाहाटी: असम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि रामलला 500 सालों तक अपने घर से बाहर रहे हैं. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 500 सालों के बाद रामलला को उनके भव्य मंदिर में […]

Advertisement
500 साल तक अपने घर से बाहर रह रहे रामलला… प्राण प्रतिष्ठा से पहले बोले गृह मंत्री शाह
  • January 20, 2024 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

गुवाहाटी: असम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि रामलला 500 सालों तक अपने घर से बाहर रहे हैं. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 500 सालों के बाद रामलला को उनके भव्य मंदिर में विराजित करेंगे. इसके साथ ही शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है, उसकी शुरूआत रामलला के अपने जन्मस्थान में विराजने के बाद से ही हो जाएगी.

22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में निर्माणधीन मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. जिसे लेकर राम नगरी में तैयारियां जोरो पर हैं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई राजनेता और गणमान्य लोग शामिल होंगे. इसके साथ ही देशभर से 4000 साधु-संत भी इसमें हिस्सा लेंगे.

पीएम ने मंत्रियों को दिए ये निर्देश

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर बीते दिनों सभी मंत्रियों से फीडबैक लिया. इसके साथ ही उन्होंने मंत्रियों से प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीवाली जैसा उत्सव मनाने के लिए कहा है. मंत्रियों से कहा गया है कि वे 22 जनवरी को अपने घरों में दीपक प्रज्ज्वलन करें और गरीब लोगों को खाना खिलाएं. इसके साथ ही सभी सांसदों से कहा गया है कि वे 22 जनवरी के बाद अपने संसदीय क्षेत्रों के लोगों को ट्रेनों के जरिए अयोध्या के लिए रवाना करें.

यह भी पढ़ें-

‘…सिस्टमैटिक ढंग से छीन ली गई बाबरी मस्जिद’, प्राण प्रतिष्ठा पर असदुद्दीन ओवैसी का बयान

Advertisement