Advertisement

Rameshwaram Cafe: ब्लास्ट मामले में दो लोग हिरास्त में, एनआईए को साजिश रचने का शक

नई दिल्लीः कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को हुए धमाके की संयुक्त जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी और केंद्रीय अपराध शाखा ने बल्लारी जिले के कौल बाजार से एक कपड़ा व्यापारी और पीएफआई समर्थक को हिरासत में लिया गया है। जांच एजेंसी को संदेह है कि दोनों साजिश का हिस्सा […]

Advertisement
Rameshwaram Cafe: ब्लास्ट मामले में दो लोग हिरास्त में, एनआईए को साजिश रचने का शक
  • March 8, 2024 10:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को हुए धमाके की संयुक्त जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी और केंद्रीय अपराध शाखा ने बल्लारी जिले के कौल बाजार से एक कपड़ा व्यापारी और पीएफआई समर्थक को हिरासत में लिया गया है। जांच एजेंसी को संदेह है कि दोनों साजिश का हिस्सा थे। जांच एजेंसी के मुताबिक उनकी कुछ आतंकी संगठनों से साठगाठ थी।

जारी किया गया नया वीडियो

एनआई के द्वारा जारी किए गए वीडियो में सिटी बस और बस स्टैंड पर लगे कैमरों में कैद सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि वह अपनी पहचान छिपाने के लिए बार-बार अपनी पोशाक बदल है। इस बीच घटना के बाद के बाद से बंद रामेश्वरम फैफे शुक्रवार यानी 8 मार्च को फिर से खुल गया।

इनाम की घोषणा भी की गई

गौरतलब है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को मुख्य आरोपी की धरपकड़ के लिए नकद इनाम की घोषणा की है। बंगलूरू के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में फरार आरोपी की पहचान बताने वाले को 10 लाख रुपये देने का एलान किया है। इस बीच, कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बुधवार को कहा कि घटना से संबंधित कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं।

Advertisement