Rameshwaram Cafe: धमाके के आठ दिन बाद फिर खुला रामेश्वरम कैफे, कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही ग्राहकों को एंट्री

नई दिल्ली: धमाके के 8 दिन बाद बेंगलुरु का रामेश्वरम कैफे जनता के लिए फिर से खुल गया है. बता दें कि आगे की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कैफे में सुरक्षा उपायों को भी मजबूत किया गया है, और सुरक्षा जांच भी कड़ी कर दी गई है और ग्राहकों को जांच के बाद ही […]

Advertisement
Rameshwaram Cafe: धमाके के आठ दिन बाद फिर खुला रामेश्वरम कैफे, कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही ग्राहकों को एंट्री

Shiwani Mishra

  • March 9, 2024 8:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: धमाके के 8 दिन बाद बेंगलुरु का रामेश्वरम कैफे जनता के लिए फिर से खुल गया है. बता दें कि आगे की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कैफे में सुरक्षा उपायों को भी मजबूत किया गया है, और सुरक्षा जांच भी कड़ी कर दी गई है और ग्राहकों को जांच के बाद ही कैफे में प्रवेश करने की अनुमति भी दी जा रही है. दरअसल 1 मार्च को बेंगलुरु के वाइटफील्ड इलाके में स्थित रामेश्वरम कैफे में विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट के परिणामस्वरूप कई लोग घायल हुए.RAMESWARAM CAFE, Bengaluru - Restaurant Reviews & Photos - Tripadvisor

ब्लास्ट मामले में आरोपियों की तलाश जारी

रामेश्वरम कैफे के सह-संस्थापक राघवेंद्र राव ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं. बता दें कि हम अपनी सुरक्षा टीम को मजबूत कर रहे हैं,और वे सैन्य दिग्गजों से बनी एक सुरक्षा टीम को भी प्रशिक्षित करना चाहते हैं. The Rameshwaram Cafe @ Indiranagar, Bengaluru - Restaurant menu and reviewsरामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में आरोपियों की तलाश अभी जारी है. साथ ही कैफे में हुए विस्फोट में कम-से-कम दस लोग घायल हो गए, जिनमें कैफे के कर्मचारी और ग्राहक भी शामिल थे. दरअसल घटना की जांच हो रही है, और इस विस्फोट में संदिग्ध की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है. जांच एजेंसी ने संदिग्ध के लिए 10 लाख रुपये का इनाम भी तय किया है, और धमाके के तुरंत बाद कर्नाटक पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज किया था.Swiggy या जोमैटो से करार किए बिना साल में 50 करोड़ का धंधा कर रहा है  बंगलुरु का 'रामेश्वरम कैफे', जानिए कैसे? - rameshwaram cafe does ₹50 cr  dhanda every year |

बता दें कि कैफे में विस्फोट संदिग्ध द्वारा ले जाए गए बैग के कारण हुआ, और माना जा रहा है कि विस्फोट में IED का इस्तेमाल किया गया था. मामले की व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता, आतंकवाद और लोकसभा चुनाव से पहले भय फैलाने सहित सभी संभावित कोणों से अभी इसकी जांच की जा रही है.

एल्विश यादव के खिलाफ यूट्यूबर को पीटने के आरोप में FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

Advertisement