बेंगलुरु/नई दिल्ली: बेंगलुरु के फेमस रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को अचानक विस्फोट हो गई। इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए हैं। वहीं धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंच गई हुई है। विस्फोट शहर के राजाजीनगर इलाके में दोपहर 1 बजे के करीब हुआ है। घायल लोगों में 3 कैफे कर्मचारी और 2 ग्राहक शामिल हैं। इन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं।
शुरूआती मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैफे की रसोई में विस्फोट हुआ है। इससे प्रॉपर्टी को काफी क्षति पहुंची है। हालांकि बाद में पुलिस को धमाके वाली जगह से कुछ आईडी कार्ड मिले हैं। साथ ही एक बैटरी भी बरामद की गई है। इसके अतिरिक्त एक ग्राहक का जला हुआ बैग मिला है। इसके बाद से इस बात का अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि धमाके के पीछे कोई बड़ी वजह हो सकती है। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल एवं फोरेंसिक टीम जांच के लिए मौके पर उपस्थित है। जांच एजेंसी NIA भी घटना की जगह पर पहुंच चुकी है।
कैफे में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले एक व्यक्ति ने कहा है कि होटल में कई ग्राहक थे। अचानक एक जोरदार धमाके की आवाज आई। फिर देखते ही देखते आग लग गई जिससे होटल के अंदर मौजूद ग्राहक घायल हो गए। इस मामले को लेकर राज्य के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने अधिकारियों के साथ बैठक की है। कुछ देर बाद बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर दयानंद घटना को लेकर आधिकारिक बयान जारी करेंगे।
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…