Rameshwaram Cafe Blast: CM सिद्धारमैया ने बताया किसने किया कैफे में ब्लास्ट, देखें खौफनाक तस्वीरें

बेंगलुरु/नई दिल्ली: बेंगलुरु के फेमस रामेश्‍वरम कैफे में शुक्रवार को अचानक विस्‍फोट हो गई। इस हादसे में 9 लोग घायल हो गए हैं। वहीं धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची हुई है। विस्फोट शहर के राजाजीनगर इलाके में दोपहर 1 बजे के करीब हुआ है। CM सिद्धारमैया ने पुष्टि करते हुए कहा है कि एक शख्स बैग छोड़कर गया तो इसके बाद धमाका हुआ।

CCTV फुटेज आया सामने

इस धमाके का CCTV फुटेज जो सामने आया है, उसमें एक व्यक्ति को कैफे के अंदर बैग रखते हुए देखा गया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने सीएम सिद्धारमैया को जानकारी दी है कि यह आईईडी ब्लास्ट है। दहशत पैदा करने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं कैफे में बैग किसने रखा है, वो पता नहीं चल पा रहा है। मामले में कैशियर से भी पूछताछ की जा रही है क्योंकि बैग लेकर कैफे पहुंचे व्यक्ति ने कैश काउंटर से टोकन लेने के बाद बैग वहीं पर रख दिया था। इसके बाद जोरदार धमाका हुआ।

 

जांच में जुटी NIA

शुरूआती मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैफे की रसोई में विस्फोट हुआ है। इससे प्रॉपर्टी को काफी क्षति पहुंची है। हालांकि बाद में पुलिस को धमाके वाली जगह से कुछ आईडी कार्ड मिले हैं। साथ ही एक बैटरी भी बरामद की गई है। इसके अतिरिक्त एक ग्राहक का जला हुआ बैग मिला है। इसके बाद से इस बात का अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि धमाके के पीछे कोई बड़ी वजह हो सकती है। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल एवं फोरेंसिक टीम जांच के लिए मौके पर उपस्थित है। जांच एजेंसी NIA भी घटना की जगह पर पहुंच चुकी है।

Tags

CM सिद्धारमैयाNIARameshwaram CafeRameshwaram Cafe Blastबेंगलुरुराजाजीनगररामेश्वरम कैफे
विज्ञापन