Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रमेश बिधूड़ी की कांग्रेस ने तोड़ी अकड़, मांगनी पड़ी माफी, क्या दिल्ली चुनाव में होगा खेला?

रमेश बिधूड़ी की कांग्रेस ने तोड़ी अकड़, मांगनी पड़ी माफी, क्या दिल्ली चुनाव में होगा खेला?

बीजेपी नेता और प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर माफी मांगी है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि कुछ लोग ग़लतफ़हमी में आकर मेरे द्वारा दिये गये बयान को आधार बनाकर राजनीतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे हैं।

Advertisement
Ramesh Bidhuri Congress lost its pride had to apologize will it play in Delhi elections controversial statement on priyanka gandhi congress assembly election
  • January 5, 2025 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

नई दिल्ली: बीजेपी नेता और प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर माफी मांगी है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि कुछ लोग ग़लतफ़हमी में आकर मेरे द्वारा दिये गये बयान को आधार बनाकर राजनीतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे हैं। मेरा इरादा किसी का अपमान करना नहीं था. लेकिन फिर भी अगर किसी व्यक्ति को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं.

विवाद खड़ा कर दिया

कालकाजी सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी की जुबान एक बार फिर फिसल गई है। उन्होंने एक बार अपने बयान से बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। रमेश बिधूड़ी एक वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं, “लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना देंगे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए।

लालू ने झूठ बोला। लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जैसे ओखला की सड़कें बनी हैं और संगम विहार की सड़कें बनी हैं। उसी तरह कालकाजी सुधार कैंप से सटी और अंदर की सड़कें प्रियंका गांधी के गालों जैसी जरूर बनेंगी।” कांग्रेस ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।

 

ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा में खिलेगा कमल, 75,000 करोड़ रुपये का खुला राज, PM ने कह दी बड़ी बात

Advertisement