Video: रामचरितमानस पर बवाल, स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में जलाई गई प्रतियां

लखनऊ: पिछले कुछ दिनों से हिंदू धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. सबसे पहले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का इसपर बवाली बयान सामने आया था. जिसके बाद कर्नाटक के रिटायर्ड प्रोफेसर ने और फिर समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी रामचरितमानस को लेकर ऐसा […]

Advertisement
Video: रामचरितमानस पर बवाल, स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में जलाई गई प्रतियां

Riya Kumari

  • January 29, 2023 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: पिछले कुछ दिनों से हिंदू धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. सबसे पहले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का इसपर बवाली बयान सामने आया था. जिसके बाद कर्नाटक के रिटायर्ड प्रोफेसर ने और फिर समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी रामचरितमानस को लेकर ऐसा बयान दिया जिससे बवाल शुरू हो गया है.

 

क्या है पूरा मामला

देश भर में भाजपा समेत कई पार्टियों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर समाजवादी पार्टी को घेरती नज़र आ रही हैं. दूसरी ओर कई सपा नेता भी उनका विरोध करते दिखाई दे रहे हैं. इस बीच लखनऊ से एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही है जहां बीच सड़क पर कुछ लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य का समर्थन किया है. इतना ही नहीं इन लोगों ने रोड़ पर ही रामचरितमानस की प्रतियां भी जलाई हैं। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में उतरने वाले अखिल भारतीय ओबीसी महासभा से हैं. रविवार को यह वीडियो जारी किया गया है. वीडियो लखनऊ स्थित वृंदावन योजना का बताया जा रहा है. जहां महासभा के लोगों ने रामचरितमानस की प्रतियां जलाई हैं. इस दौरान महासभा की ओर से विवादित अंश की प्रतियों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

(वीडियो सोर्स- संजय त्रिपाठी ट्विटर)

महासभा की मांग

महासभा के लोगों ने विरोध जताया है और कहा है कि ‘इसमें जो नारी शक्ति, शुद्रओं, दलित समाज और ओबीसी समाज के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणियां हैं, हम चाहते हैं कि उन टिप्पणियों को इससे निकाला जाए. यदि ऐसा नहीं होता तो जगह-जगह इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.’ महासभा के लोगों ने आगे कहा कि “15 फीसदी समाज 85 फीसदी समाज को बेवकूफ बनाकर पीछे करना चाहता है. ग्रंथ में सर्व समाज को बेवकूफ बनाया गया है.”

बयान पर कायम हैं सपा नेता

अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया है कि उन्होंने न तो भगवान राम का अपमान किया और ना ही रामचरितमानस का अपमान किया. उनका कहना है कि, ‘हमें कुछ चौपाइयों पर आपत्ति है.’ स्वामी प्रसाद ने बताया कि उन्होंने किसी ग्रंथ या भगवान के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा है. बल्कि उन्हें तो रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों से आपत्ति हैं. हालांकि उन्होंने ये भी साफ़ किया कि वह अभी भी अपने बयान पर कायम हैं. उन्हें बस उन चौपाइयों पर आपत्ति है जिसमें दलितों और पिछड़ों को अपमानित किया गया है. उनकी मांग है कि रामचरितमानस के उस अंश को निकाल दिया जाए.

IND vs NZ: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा टी-20, वापसी को तैयार भारत

IND vs NZ: दूसरे टी-20 मैच में बड़ा बदलाव, ईशान की जगह इस खतरनाक बल्लेबाज की वापसी

Advertisement