Advertisement

रामचरितमानस पर बवाली बयान को लेकर बढ़ी शिक्षा मंत्री की मुश्किलें, दो FIR दर्ज़

पटना : रामचरितमानस पर बिहार के शिक्षा मंत्री का विवादित बयान उनके लिए मुसीबत बन गया है. अब इस बयान को लेकर उनपर दो और FIR दर्ज़ हो गई है. मुजफ्फरपुर और किशनगंज जिले में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में दो मामले दर्ज़ किए गए हैं. गौरतलब है […]

Advertisement
रामचरितमानस पर बवाली बयान को लेकर बढ़ी शिक्षा मंत्री की मुश्किलें, दो FIR दर्ज़
  • January 13, 2023 5:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना : रामचरितमानस पर बिहार के शिक्षा मंत्री का विवादित बयान उनके लिए मुसीबत बन गया है. अब इस बयान को लेकर उनपर दो और FIR दर्ज़ हो गई है. मुजफ्फरपुर और किशनगंज जिले में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में दो मामले दर्ज़ किए गए हैं. गौरतलब है कि गुरुवार(12 जनवरी) को उनपर दिल्ली में एक कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज़ करवाई थी.

दो मामले दर्ज़

विवादित बयान देने वाले शिक्षा मंत्री के खिलाफ मुजफ्फरपुर से एडवोकेट सुधीर ओझा ने केस दर्ज कराया है, दूसरी ओर किशनगंज में बजरंग दल के गणेश झा, जिला बार एसोसिएशन के प्रमोद कुमार व अधिवक्ता अजीत कुमार ने दूसरा मामला दर्ज कराया है. बीते दिन उनपर पहले ही दिल्ली में शिकायत दर्ज़ की जा चुकी है. वहीं शिक्षा मंत्री अपने इस बयान पर बने हुए हैं. उनका कहना है कि उन्होंने कोई गलत बात नहीं कही है और वह इस बयान को लेकर माफ़ी नहीं मांगेंगे.

ये है विवादित बयान

गौरतलब है कि बुधवार को शिक्षा मंत्री विश्वविद्यालय में पहुंचे थे. जहां उन्होंने छात्रों को अपना संबोधन दिया था. इसी दौरान उन्होंने ये विवादित बयान दिया था. दरअसल शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सभागार में मौजूद हजारों की तादाद में छात्र छात्राओं को संबोधित कर रहे थे. इसी बीच उन्होने कहा कि भारत सशक्त और समृद्ध मोहब्बत से बनेगा, नफरत से नहीं। देश में 6 हजार से अधिक जातियां मौजूद हैं साथ ही जितनी जातियां हैं, उतनी ही नफरत की दीवार भी है. जब तक ये समाज में रहेंगी तब तक भारत विश्व गुरु नहीं बन सकता है.

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने आगे कहा कि संघ नागपुर से जुड़े लोग समाज में नफरत फैलाते हैं वो लोग समाज में मोहब्बत फैलाने के लिए निकले हुए हैं. इसके बाद शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान रामचरितमानस के कई दोहों को पढ़ते हुए कहा कि यह (रामचरितमानस) समाज में नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement